Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीdesi home remedies to remove warts naturally masse hatane ke gharelu upay

चेहरे के मस्सों से लग रहा है खूबसूरती पर दाग, ये घरेलू उपाय जड़ से समस्या कर सकते हैं दूर

  • Tips to remove warts: मस्से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से होते हैं। जिन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए हटवाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आप कुछ देसी उपाय आजमाकर भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
चेहरे के मस्सों से लग रहा है खूबसूरती पर दाग, ये घरेलू उपाय जड़ से समस्या कर सकते हैं दूर

Warts Removal Home Remedies: बेदाग त्वचा हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है। लेकिन इस ख्वाहिश पर कई बार स्किन पर नजर आने वाले मस्से पानी फेर देते हैं। यूं तो त्वचा पर उभरे मस्सों पर किसी तरह का दर्द नहीं होता है लेकिन यह देखने में इतने खराब लगते हैं कि इससे पीड़ित व्यक्ति इनसे छुटकारा पाने का उपाय खोजता रहता है। आमतौर पर इन मस्सों को मेडिकल ट्रीटमेंट और टूल्स से हटवाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आप कुछ देसी उपाय आजमाकर भी इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।

क्यों होते हैं मस्से?

मस्से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस की वजह से होते हैं। जो व्यक्ति के शरीर में लगे कट या घाव के जरिए शरीर में प्रवेश करके संक्रमण फैलता है। मस्सों को छूने के बाद शरीर की दूसरी जगहों को छूने से भी आप खुद को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस से संक्रमित कर सकते हैं।

मस्सों से छुटकारा पाने के उपाय

सेब का सिरका

मस्से की समस्या से निजात पाने के लिए एक कॉटन बॉल को सेब के सिरके में भिगोकर मस्से पर लगाकर रातभर के लिए बैंडेज से बांध दें। इस उपाय को 2 हफ्ते तक रोजाना करें।

लहसुन

मस्से हटाने के लिए आप लहसुन की कली का उपयोग भी कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए लहसुन की एक कली को कुचलकर मस्से पर लगाकर बैंडेज से बांध दें। इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह पानी से धो लें। 3 हफ्ते रोज ऐसा करें।

एलोवेरा

फ्रेश एलोवेरा जेल मस्से पर दिन में 2-3 बार लगाएं। यह त्वचा को शांत करके मस्से की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।

केले का छिलका

केले के छिलके के अंदरूनी हिस्से को मस्से पर रगड़कर बैंडेज से रातभर के लिए ढककर रखें। यह उपाय 3 सप्ताह तक दोहराएं।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर मस्से पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद उस जगह को पानी से धो लें। इस उपाय को रोजाना करें।

सलाह

अगर मस्से बड़े हैं, दर्द कर रहे हैं या बार-बार हो जाते हों, तो किसी त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेकर क्रायोथेरेपी या लेजर उपचार ले सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी उपाय आजमाने से पहले त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर कर लें। मस्से को जबरदस्ती न हटाएं, इससे संक्रमण हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें