Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीchemical free shampoo at home diy homemade shampoo banane ka tarika to get long strong black hair

हेयरफॉल रोकने और बालों की ग्रोथ के लिए घर में ही बना लें केमिकल फ्री शैंपू, सीख लें बनाने का तरीका

Herbal Shampoo At Home: बालों को घना, काला और लंबा बनाने के लिए सीखें घर में ही शैंपू बनाने का तरीका, जो बच्चों को भी लगाया जा सकता है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on

बालों के झड़ने की समस्या इन दिनों काफी ज्यादा कॉमन है। लड़के-लड़कियां सब हेयर ग्रोथ से जुड़ी प्रॉब्लम से परेशान है और इससे निपटने के लिए मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट लगाते हैं। खासतौर पर शैंपू तो सब इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसमे मिले हार्मफुल केमिकल ही बालों को कमजोर और रूखा बनाते हैं। अगर आप बालों में हेल्दी ग्रोथ चाहती हैं तो घर में ही शैंपू बनाकर रख सकती हैं। जिसे बड़ों के साथ ही बच्चों के बालों पर आराम से अप्लाई किया जा सकता है। ये ना केवल हेयर फॉल को रोकेगा बल्कि नई बालों की ग्रोथ में भी मदद करेगा। जानें कैसे घर में आसानी से शैंपू तैयार किया जा सकता है।

केमिकल फ्री होममेड शैंपू बनाने का तरीका

बिना केमिकल घर में आसानी से शैंपू बनाने के लिए बस इन चीजों की जरूरत होगी।

आठ से दस छोटे आकार के लाल प्याज

एक कप मेथी दाना

आधा कप चावल

आधा कप फ्लैक्स सीड्स

एक कप रीठा

-सबसे पहले प्याज को दो टुकड़ों में छिलका सहित काट लें। अब दो लीटर पानी किसी कांच के बड़े बर्तन में रखें और उसमे प्याज, रीठा, फ्लैक्स सीड्स, चावल और मेथी दाने को भिगो दें और रातभर के लिए छोड़ दें। रातभर भीगने के बाद ये अच्छी तरह से फूल जाएंगे।

-अगली सुबह छन्नी की मदद से पानी को छानकर अलग रख लें। फिर रीठा के सारे बीजों को निकालकर फेंक दें और किसी ग्राइंडर के जार में प्याज, मेथी, चावल, फ्लैक्स सीड और रीठा को डालकर पेस्ट बना लें।

-ध्यान रहे कि पेस्ट बिल्कुल बारीक हो जिससे सारे तत्व अच्छे से घुल-मिल जाएं।

-अब किसी कपड़े की मदद से इस पेस्ट को छान लें। जिससे कि केवल स्मूद पेस्ट ही मिले और बाकी सारी बेकार की चीजें अलग हो जाएं।

-अब इस पेस्ट को रातभर भीगे और छानकर रखें पानी में मिला दें। बस तैयार हो जाएगा घर में बना केमिकल फ्री शैंपू। ये बिल्कुल चिकना और स्मूद बनेगा, जिसे बालों पर लगाना बिल्कुल आसान होगा और आप किसी नॉर्मल शैंपू की तरह ही इसे यूज कर सकेंगी।

-सबसे खास बात रीठा की वजह से इस शैंपू में झाग भी बन जाएगा।

-आप होममेड शैंपू को बच्चों के बालों में भी लगा सकती हैं। ये हार्मलेस शैंपू आपके बालों को दिन पर दिन स्वस्थ, मजबूत और घना बनाएगा। साथ ही बालों को नेचुरली काला भी करने में मदद करेगा।

-बस कांच के जार या शीशी में भरकर इसे फ्रिज में 20 दिनों के लिए आराम से स्टोर करें और सप्ताह में दो से तीन बार शैंपू करके बालों को धोएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें