अगले 3-4 हफ्तों में बनने वाली हैं दुल्हन तो स्किन केयर के दौरान ना करें ये गलतियां
Pre Bridal Skin Care Routine: शादी होने में अब 2-3 हफ्ते ही बचे हैं तो स्किन और मेकअप से जुड़ी इन गलतियों को भूलकर भी ना दोहराएं।
दुल्हन बनने वाली हैं और अगले 3-4 हफ्तों में शादी है तो अपनी स्किन का ज्यादा से ज्यादा ख्याल कर ही रही होंगी। लेकिन स्किन केयर के साथ कुछ चीजों का ख्याल रखना भी जरूरी है। जिससे ना केवल चेहरे का ग्लो बना रहे बल्कि शादी वाले दिन दुल्हन के चेहरे का नूर हर किसी का अटेंशन ले सके। अगर आप आने वाले हफ्तों में चेहरे पर फेशियल से लेकर ये सब कराने वाली हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
फेशियल से पहले रखें इन बातों का ध्यान
3-4 हफ्तों में दुल्हन बनने वाली हैं तो किसी भी नए प्रोडक्ट या नए फेस ट्रीटमेंट को बिल्कुल भी ना फॉलो करें। अगर आप फेशियल पहली बार करवाने वाली हैं तो कम से कम पहले फंक्शन के शुरू होने के एक हफ्ते पहले ही करवा लें। जिससे चेहरे पर किसी भी तरह के एक्ने या बम्प्स को ठीक होने का समय मिल जाए।
चेहरे के बाल कैसे हटाएं
काफी सारी लड़कियों के चेहरे पर सॉफ्ट हेयर होते हैं। जिन्हें वो मेकअप के स्मूद फिनिश के लिए हटवाती हैं। लेकिन अगर आपकी मेकअप आर्टिस्ट बोल रही है कि वैक्सिंग से इन फेशियल हेयर को हटवाएं तो ऐसा बिल्कुल ना करें। फेशियल हेयर तो फंक्शन शुरू होने के पहले ही निकाले जाते हैं। ऐसे में वैक्स करवाने की गलती ना करें। इससे स्किन बर्न, रैशेज, बम्प्स निकलने का खतरा रहता है। आप आसानी से शेविंग कर सकती हैं। इससे चेहरे पर वैक्सिंग जैसी स्मूद फिनिशिंग मिलेगी और एक्ने, बम्प्स का डर नहीं होगा।
ना लें हेयर ट्रीटमेंट
शादी के 2-3 हफ्ते पहले किसी भी तरह के हेयर कैरेटिन, हेयर स्मूदनिंग जैसे ट्रीटमेंट भूलकर भी ना लें। नहीं तो हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अगर बाल बहुत खराब हैं तो हेयर बोटोक्स करवाएं या फिर घरेलू नुस्खों पर टिके रहें। जो बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाएंगे।
मेकअप शुरू करने से पहले करें ये काम
शादी के फंक्शन शुरू हो रहे तो मेकअप से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें और मसाज के बाद शीट मास्क लगाकर 15 मिनट के लिए रेस्ट करें। उसके बाद ही मेकअप शुरू करवाएं। ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो दिखेगा और स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।