Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbridal skin care make homemade face pack at home to get glowing bright tight skin in 30 days

अगले महीने है शादी तो शुरू कर दें ये फेस पैक लगाना, चमक ऐसी कि नहीं पड़ेगी पार्लर की जरूरत

Bridal Skin Care Routine: अगले महीने शादी होने वाली है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं तो आज से ही इस फेस पैक को लगाना शुरू कर दें। शादी के बाद भी दिखेगा असर।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 10:59 AM
share Share

शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। इसके साथ ही लड़कियों की पार्लर की दौड़ भी स्टार्ट हो जाती है। उन्हें अपनी शादी के दिन सबसे स्पेशल और ग्लोइंग जो दिखना होता है। लेकिन पैसे और समय दोनों बचाना चाहती हैं तो बस रोजाना इस खास फेस पैक को लगाना शुरू कर दें। शादी वाले दिन तक ऐसा ग्लो दिखेगा कि लोग देखते रह जाएंगे। सबसे खास बात कि शादी के बाद भी ये ग्लो चेहरे पर बरकरार रहेगा और पति तारीफ करते नहीं थकेगा।

पार्लर जैसा ग्लो लाने के लिए बनाएं ये फेस पैक

चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो चाहिए तो इस पाउडर को बनाकर रख लें और रोजाना फेस पैक बनाएं और चेहरे से लेकर बॉडी पर लगाएं।

फेस पैक बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत होगी

संतरे का छिलका

दो चम्मच छिली हुई मसूर की दाल

दो चम्मच चावल

दो चम्मच अलसी

दो चम्मच मुलेठी पाउडर

एक चम्मच हल्दी

पांच से सात केसर के धागे

दो चम्मच चीनी

एक चम्मच बेसन

किसी कढ़ाही में संतरे का छिलका गर्म कर लें जिससे कि ये ड्राई हो जाए। फिर दाल, चावल और अलसी को हल्का सा रोस्ट कर लें। ग्राइंडर जार में संतरे का छिलका, दाल, चावल और अलसी को डालें। साथ में केसर के रेशे, एक चम्मच बेसन, मुलेठी पाउडर, हल्दी को डाल दें। साथ में चीनी भी मिलाएं। सारी चीजों को अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें और किसी एयर टाइट डिब्बे में रख दें।

कैसे लगाएं ग्लोइंग फेस पैक

इस फेस पैक को लगाने के लिए बाउल में निकालें और कच्चा दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब चेहरे से लेकर गर्दन, हाथ-पैर में लगाकर सूखने दें। फिर हल्के हाथों से रब करते हुए छुड़ाएं और पानी से साफ कर दें। रोजाना इस फेस पैक को लगाने से स्किन पर हुए दाग-धब्बे साफ होंगे बल्कि मुलेठी की वजह से स्किन को टाइटनेस मिलेगी। वहीं मसूर की दाल स्किन को चमकदार और गोरा बनाने में मदद करती है और चावल स्किन को ग्लास जैसी चमक देगा। लगातार 20-25 दिनों के इस्तेमाल में ही चेहरे पर फर्क नजर आने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें