Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीBest popular Pre Bridal Treatments for brides to be perfect glowing skin and hair

होने वाली दुल्हन को जरूर करा लेने चाहिए ये 6 प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट्स, शादी वाले दिन दमक उठेगी स्किन

  • आज हम आपको पॉपुलर प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट्स के बारे में बताने वाले हैं। कुछ ही दिनों में शादी है तो इन्हें जरूर करा लें ताकि शादी वाले दिन आपको मिले परफेक्ट हेयर और स्किन।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 10:33 AM
share Share

अपनी शादी में हर दुल्हन सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती है। भला चाहे भी क्यों ना, शादी जीवन के सबसे खास और अहम पलों में से एक जो है। इस स्पेशल दिन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं महीने भर पहले। वो आउटफिट हो, ज्वैलरी हो या मेकअप, दुल्हन की हर एक चीज एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। हालांकि इन सभी चीजों के साथ एक प्रॉपर स्किन केयर होना भी बहुत जरूरी है। आपके रोजाना वाले स्किन केयर से थोड़ा अलग और एक्स्ट्रा, ताकि शादी वाले दिन आपकी स्किन जरा अलग ही ग्लो करे। इसके लिए ढेर सारे प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट्स अवेलेबल हैं जिनमें से कुछ आपको शादी से पहले जरूर करा लेने चाहिए। तो चलिए आज इन्हीं स्पेशल ट्रीटमेंट्स के बारे में जानते हैं।

लेजर हेयर रिडक्शन

अनचाहे बाल किसी को भी नहीं पसंद। इसके लिए यूं तो वैक्सिंग, शेविंग जैसे ढेर सारे ऑप्शन अवेलेबल हैं लेकिन एक तो इन्हें बार-बार कराने का झंझट और कई स्किन रिलेटेड इश्यूज का खतरा अलग। ऐसे में लेजर हेयर रिडक्शन, हेयर रिमूवल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। शादी से पहले आपको किसी प्रोफेशनल डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जा कर ये ट्रीटमेंट अपने लिए जरूर बुक करा लेना चाहिए ताकि शादी वाले दिन ही नहीं बल्कि बाद में भी आपकी स्किन हेयरलेस और स्मूथ बनी रहे।

बॉडी पॉलिशिंग

हमारा स्किनकेयर अक्सर फेस तक ही सीमित होता है। जिससे चेहरा तो ग्लोइंग बना रहता है लेकिन बॉडी पर वो चमक, वो ग्लो नहीं दिखाई पड़ता। अगर होने वाली ब्राइड हैं तो इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि अपने फेस के चक्कर में कहीं बॉडी ना नजरंदाज हो जाए। इसके लिए बॉडी पॉलिशिंग से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है। इससे आपकी डेड स्किन रिमूव होगी और साथ में स्किन काफी ग्लो भी करेगी।

बालों के लिए कैरेटिन या स्मूदनिंग ट्रीटमेंट

उलझे हुए रूखे-सूखे बाल देखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ ही इन्हें स्टाइल करना भी बड़ा टाइम टेकिंग और मुश्किल भरा होता है। ऐसे में ब्राइड बनने से पहले ही आप स्मूदनिंग ट्रीटमेंट्स की मदद से अपने बालों को शाइनी और फ्रिज फ्री बना सकती हैं। हालांकि इसके लिए किसी अच्छे प्रोफेशनल के पास ही जाएं, जो आपके बालों के हिसाब से आपको एक अच्छा ट्रीटमेंट सजेस्ट करेंगे। एक बार होने के बाद आपके बाल आराम से सालभर के लिए स्मूथ और फ्रिज फ्री हो जाएंगे। यानी बालों की स्टाइलिंग का सारा झंझट खत्म।

डेंटल केयर

एक अच्छी स्माइल का इंपॉर्टेंस तो हम सभी जानते हैं लेकिन शायद ही उसपर उतना ध्यान देते हैं। परफेक्ट मेकअप ढूंढ लिया, परफेक्ट ड्रेस ढूंढ ली और स्किनकेयर भी कर लिया लेकिन दांतों पर ध्यान ही नहीं गया। शादी वाले दिन परफेक्ट पिक्चर्स चाहती हैं तो परफेक्ट स्माइल के लिए डेंटिस्ट को विजिट करना ना भूलें। दांतों के लिए टीथ व्हाइटनिंग, क्लीनिंग और स्माइल करेक्शन जैसे कई प्रोसीजर्स आप अपने कंसर्न के हिसाब से करा सकती हैं।

फेशियल ट्रीटमेंट्स

होने वाली दुल्हन के लिए अपने फेस का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अच्छी स्किन ना सिर्फ नेचुरली ग्लो करती है बल्कि उसपर मेकअप भी घंटों टिकता है। ऐसे में आप किसी डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जा कर अपनी स्किन के मुताबिक फेशियल ट्रीटमेंट्स सिलेक्ट कर सकती हैं। इसके अलावा आजकल कई तरह के पील और सीरम ट्रीटमेंट्स अवेलेबल हैं, जो स्किन में एक्स्ट्रा ग्लो एड करते हैं। आप प्रोफेशनल की सलाह लेने के बाद इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

नेल्स का रखें ध्यान

होने वाली ब्राइड को अपने नेल्स का ध्यान रखना भी जरूरी है। ये आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं, साथ ही हाइजीन लेवल को भी शो करते हैं। ऐसे में अपने नेल्स को साफ सुथरा और एकसार करवाएं। इसके अलावा आप अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन जैसे प्रोसीजर्स भी ऑप्ट कर सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें