Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbest homemade oil to get rid of dandruff permanently rusi bhagane ka asardar gharelu nuskha

सर्दियों में डैंड्रफ से पीछा नहीं छूट रहा तो इस खास तेल से दूर होगी समस्या

How To Remove Dandruff Permanently: सिर में डैंड्रफ भर गया है तो भगाने के लिए बस सरसों के तेल में इस खास चीज को मिलाकर लगाएं। दो बार में खत्म हो जाएगी रूसी।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 10:06 AM
share Share
Follow Us on

सर्दियां शुरू होते ही डैंड्रफ की समस्या काफी सारे लोगों के सिर में बढ़ जाती है। ड्राई स्कैल्प की वजह से डैंड्रफ और साथ में खुजली होने लगती है। डैंड्रफ के कई कारण होते हैं। जो सर्दियों में इस समस्या को बढ़ा देते हैं। लेकिन बार-बार एंटी डैंड्रफ वाले शैंपू लगाने से भी रूसी नहीं जा रही तो इस बार लगाएं ये खास असरदार तेल। जो आपके बालों की खुजली और डैंड्रफ की समस्या को छूमंतर कर देगी।

क्यों हो जाते हैं डैंड्रफ

सर्दियों में सिर में डैड्रफ बढ़ने का कारण गर्म पानी से बाल धोना होता है। गर्म पानी से बाल धोने की वजह से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और स्कैल्प बिल्कुल ड्राई हो जाती है। वहीं स्कैल्प की ड्राईनेस भगाने के लिए लोग ऑयलिंग कर लेते हैं। जिससे धूल-मिट्टी और गंदगी चिपकती है और खुजली जैसी समस्या बढ़ने लगती है। डैंड्रफ और खुजली से राहत दिलाने के लिए बस सरसों के तेल में मिलाकर ये चीज लगाएं।

डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने का असरदार घरेलू उपाय

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं बस इन 3 चीजों की जरूरत होगी। जो आपके बालों को रूसी और खुजली से राहत दिलाएगी।

सरसों का तेल

तारामीरा का तेल या जम्बा ऑयल

छोटा टुकड़ा फिटकरी

छोटे बालों के लिए दो चम्मच सरसों के तेल में एक चम्मच जम्बा ऑयल और छोटा टुकड़ा फिटकरी मिलाकर रख लें। फिर इस तेल को स्कैल्प पर लगाएं और एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू से साफ कर लें।

दूर हो जाएगी डैंड्रफ की समस्या

इन तीनों चीज के मिक्सचर को लगाने से डैंड्रफ की समस्या तेजी से खत्म होती है। बड़े बालों में तेल की मात्रा को बढ़ाकर लगाएं। एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होने की वजह से ये तेल डैंड्रफ को खत्म करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें