सर्दियों में हाथों की स्किन रूखी और झुर्रियों वाली दिख रही तो दो मिनट में बनाएं नर्म और मुलायम
Dry Skin In Winter: सर्दियों की ठंड हवाएं सबसे पहले हाथों को बेजान और रूखा बनाती हैं, जिससे हाथ भद्दे दिखने लगते हैं। हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए बस ये तरीका अपनाएं।
सर्दियां आते ही स्किन में ड्राईनेस होने लगती है। इससे बचने के लिए स्किन को एक्स्ट्रा मॉइश्चर की जरूरत होती है। जिससे ठंडी हवाएं स्किन के रूखेपन को खत्म ना कर सकें। लेकिन फेस के साथ ही हाथों की स्किन को भी केयर की जरूरत होती है। क्योंकि हाथ सबसे ज्यादा ठंड के संपंर्क में रहते हैं और रूखे बेजान होने लगते हैं। अगर सर्दियां शुरू होते ही आपको अपने रूखे और सख्त हाथों की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। तो बस इन दो नुस्खों को जान लें। जो चुटकियों में आपके हाथ को मुलायम बनाएगा और दिखने वाली झुर्रियों को भी खत्म करेगा।
नमक से करें स्क्रब
ठंड में हाथों पर झुर्रियां और रूखापन दिख रहा है तो नमक की मदद से मसाज करे। ये तरीका हाथों को इंस्टेंटली सॉफ्ट बना देगा। इसके लिए बस जरूरत है कोल्ड क्रीम और नमक की। हाथों में कोल्ड क्रीम या मॉइश्चराइजर लें और साथ में आधा चम्मच नमक लें। अब दोनों को मिक्स करें और हाथों को धीरे-धीरे करीब पांच मिनट तक मसाज कर लें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ये तरीका स्किन को बिल्कुल बदल देगा। ना केवल सारी डेड स्किन साफ हो जाएगी बल्कि हाथ बिल्कुल नर्म, मुलायम और बिना रिंकल वाले दिखने लगेंगे। इस ठंड इस नुस्खे को जरूर आजमाएं और हाथों में फर्क देंखें।
चीनी और तेल से बनाएं स्क्रब
हाथों की स्किन पर झुर्रियां दिख रही हैं तो उन्हें हटाने के साथ ड्राईनेस दूर करने के लिए कोकोनट ऑयल में चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। चीनी को तब तक मिलाएं जब तक दरदरी चीनी का पेस्ट ना बन जाए। अब हाथों पर लगाकर मसाज करें। इससे स्किन पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी और साथ ही हाथ सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।