Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbest effective homemade face pack to get rid of dullness blackness on face

Beauty Tips: त्योहारों के सीजन में चेहरे पर चमक चाहिए तो लगाएं ये फेस पैक, पहली बार में ही दिखेगा असर

Skin Whitening Face Pack: त्योहारों के सीजन में चेहरे पर फीकापन दिख रहा और कालापन नजर आ रहा तो शुरू कर दें ये फेस पैक लगाना। पहली बार में ही दिखने लगेगा असर।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

त्योहारों का सीजन चल रहा है। नवरात्रि में डांडिया, गरबा, दुर्गा पूजा के बाद करवा चौथ। लगातार फेस्टिवल्स की धूम है, ऐसे में महिलाओं को स्किन की चिंता सताने लगती है। चेहरे पर कालापन और डलनेस दिखता है तो उसे दूर करने के लिए आज से ही इस फेस पैक को लगाना शुरू कर दें। ये ना केवल चेहरे के दाग-धब्बों और कालेपन को दूर करेगा। बल्कि फाइन लाइंस और रिंकल को भी कम करेगा। तो जानें कैसे बनाएं असरदार फेस पैक।

चेहरे के कालेपन और डलनेस को दूर करने वाला फेस पैक

एक चौथाई नींबू का टुकड़ा

एक चौथाई टमाटर का टुकड़ा

एक चौथाई कच्चे छिले आलू का टुकड़ा

एक चुटकी हल्दी

एक चम्मच बेसन

-सबसे पहले मिक्सर जार में नींबू, टमाटर, कच्चा छिला आलू को पानी डालकर पीस लें।

-ध्यान रहे कि इतना ही पानी डालें कि गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाए।

-अब इस तैयार पेस्ट में चुटकीभर हल्दी डालें और ासथ में बेसन डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

-चेहरे को पहले गुलाबजल की मदद से पोंछ लें। जिससे कि सारी गंदगी साफ हो जाए।

-अब तैयार फेस पैक को लगाएं और सूखने के लिए करीब आधा घंटा छोड़ दें।

-जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो किसी टॉवेल या टिश्यू पेपर को गीला करके धीरे हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।

-ऐसा करने से डेड स्किन भी आसानी से निकल जाएंगी।

-पूरी तरह से साफ करने के बाद पानी से चेहरा धो लें।

-फिर कोई लाइट मॉइश्चराइजर लगा लें।

-पहली बार में ही चेहरे पर फेस पैक लगाने के बाद चमक दिखना शुरू हो जाएगी।

-त्योहारों के सीजन में लगातार ये इस फेस पैक से चेहरा साफ करने पर डलनेस और कालेपन का निशान मिट जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें