Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbeauty tips to protect glow from humidity causes dark skin know how to get fair skin tone

उमस वाली गर्मी में चेहरे की रंगत काली हो गई तो आजमाएं ब्यूटी एक्सपर्ट की टिप्स

हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार सौंदर्य विशेषज्ञ देंगी आपके सवालों के जवाब। हमारी एक्सपर्ट हैं, गुंजन तनेजा

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 04:43 PM
share Share

स्किन केयर से लेकर मेकअप करने को लेकर कई बार मन में दुविधा रहती है। खासतौर पर लाल लिपस्टिक को कैसे लगाया जाए। और बारिश के मौसम में चेहरे की फीकी रंगत कैसे निखाएं। इन दो सवालों के जवाब जानें ब्यूटी एक्सपर्ट से।

मुझे लाल रंग की लिपस्टिक बहुत ज्यादा पसंद है, पर इसे इस्तेमाल करने का आत्मविश्वास मुझमें नहीं है। लाल और ऐसे ही गहरे रंगों को अपने लुक में शामिल करने की शुरुआत मैं कैसे कर सकती हूं?

-मोहिनी तिवारी, वाराणसी

लाल लिपस्टिक आप भी लगा सकती हैं और उसमें बेहद आकर्षक भी लग सकती हैं। बस, लाल लिपस्टिक को लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपका पूरा चेहरा एकदम साफ हो। अगर लाल लिपस्टिक लगा रही हैं, तो आईशैडो बहुत ही हल्के रंग का रखें। बिंदी छोटी-से-छोटी लगाएं। मेकअप के दौरान सिर्फ लिपस्टिक का इस्तेमाल ज्यादा करें, किसी और चीज का नहीं। इस बात को याद रखें कि लाल लिपस्टिक लगाते वक्त चेहरे पर कोई और खास रंग ना दिखे। अधिकांश लोग लाल लिपस्टिक के साथ आई मेकअप भी ज्यादा कर लेते हैं और ब्लशर भी ज्यादा लगा लेते हैं। ऐसा ना करें। जब इतने सारे रंग चेहरे पर मौजूद होते हैं, तो हमें ऐसा लगता है कि लाल लिपस्टिक चेहरे पर फब नहीं रही है। चेहरे पर पूरा मेकअप करें और फिर लाल रंग की लिप लाइनर लगाकर अच्छे से लिपस्टिक लगा लें। लिपस्टिक लगाने के बाद उसे थोड़ा ब्लॉट कर लें यानी होंठों के बीच टिश्यू पेपर रखकर उसे होंठों से दबाएं ताकि अतिरिक्त लिपस्टिक निकल जाए और लाल रंग चेहरे का हिस्सा जैसा लगे।

• बारिश के मौसम में उमस की वजह से मुझे बहुत ज्यादा पसीना आता है। इस वजह से ना तो मैं बालों की स्टाइलिंग कर पाती हूं और ना ही त्वचा की देखभाल व मेकअप। मेरा चेहरा भी काला-सा हो जाता है। उमस से भरे इस मौसम में त्वचा और चेहरे की ताजगी को बरकरार रखने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

-नमिता गुप्ता, नई दिल्ली

बारिश में मौसम में पसीने और उमस की वजह से परेशानी होना आम बात है। बालों से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हमेशा ब्लो ड्राय करके बालों को जड़ से सुखाने के बाद ही बालों की स्टाइलिंग करें। उससे आपको काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा आजकल बाजार में ड्राय शैंपू मौजूद हैं, उनका इस्तेमाल करें। अगर आप बाल खुले रखना चाहती हैं, तो उनका इस्तेमाल करें। अगर दिन भर बाहर ऐसी जगह पर रहना है, जहां एयर कंडीशनर की सुविधा भी नहीं है, तो अपने साथ ड्राय शैंपू रखें। आजकल बाजार में डिओडरेंट की तरह स्प्रे वाले डब्बे में ड्राय शैंपू उपलब्ध हैं। पसीने के कारण अगर बाल बेजान से लगने लगे हैं, तो वॉशरूम में जाएं और बालों की जड़ों में ड्राय शैंपू का स्प्रे करें। एक से दो मिनट में बालों की सूरत बदल जाएगी। पर, इस शैंपू का इस्तेमाल हमेशा सूखे बालों पर करना है, इस बात को याद रखें। वहीं, उमस के कारण अगर चेहरा काला पड़ रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका चेहरा एसिडिक है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए खासतौर से बारिश के मौसम में पाउडर स्क्रब का इस्तेमाल करें, जिसमें मुल्तानी मिट्टी, बेसन और चावल का आटा आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये चीजें तेल को सोखने का काम करती हैं। इन्हें शहद या एलोवेरा के साथ मिलाकर चेहरे पर जरूर लगाएं। नियमित रूप से फेस वॉश का इस्तेमाल करें। चेहरे पर कोई भी तेल ना लगाएं और अपने पास वेट वाइप्स रखें। जब भी ऐसा लगे कि चेहरा चिपचिपा हो रहा है, तो उसे वेट वाइप्स से साफ जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें