Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीbeauty tips to get rid of fine lines wrinkles on face use homemade clove oil for skin tightening

लूज हो रही स्किन को वापस से टाइट कर देगा लौंग का ये नुस्खा

How To Use Clove Oil For Wrinkles: चेहरे पर फाइन लाइन और रिंकल दिखने लगीं तो जान लें घर में बने लौंग के तेल को कैसे स्किन पर लगाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on

30 की उम्र तक स्किन बिल्कुल टाइट और यंग होती है। लेकिन अक्सर महिलाएं जैसे ही 35 तक पहुंचती हैं स्किन में ढीलापन दिखना शुरू हो जाता है। जिस पर ध्यान ना दिया गया तो जल्दी ही वो फाइन लाइंस और रिंकल में बदल जाती है। अगर आप 40 की उम्र पहुंचने तक स्किन को पहले जैसा यंग और ग्लोइंग बनाकर रखना चाहती हैं तो लौंग से बने इस तेल को जरूर लगाना शुरू कर दें। ये स्किन को ना केवल टाइटनिंग इफेक्ट देगा बल्कि चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करेगा। जानें कैसे करें लौंग को फेस पर इस्तेमाल।

स्किन के लिए फायदेमंद है लौंग का तेल

लौंग से बना तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। लौंग में एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। जो फ्री रेडिकल्स को बनने से रोकता है। अगर रिंकल्स से छुटकारा पाना है तो रोजाना लौंग से बने तेल को लगाएं। ये स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। जिससे सेल्स को जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं। साथ ही कोलेजन का प्रोडक्शन भी बढ़ता है और स्किन पर रिंकल्स और फाइन लाइंस को दूर करता है।

ऐसे बनाएं घर में लौंग का तेल

घर में लौंग का तेल बनाने के लिए किसी भी फेस ऑयल को लें। ऐसा तेल जो फेस की स्किन पर आसानी से सूट करता है। जैसे कि बादाम का तेल, नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल।

इन तीनों में से किसी भी तेल को किसी पैन में लें। फिर इसमे आठ से दस लौंग को डालकर पकाकर आधा कर लें। ठंडा हो जाने के बाद शीशी में भर लें।

कैसे लगाएं लौंग से बना एंटी एंजिंग तेल

इस तेल को रोजाना रात को सोने से पहले पीने से गीले चेहरे पर लगाएं। जिससे तेल का अब्जार्ब्शन बढ़ जाए। ये तेल चेहरे पर हो रहे रिंकल और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें