हर उम्र की महिला पर फबते हैं लिपस्टिक के ये 5 शेड्स, उम्र से 6 साल दिखती हैं कम
Best Lipstick Shades for Summer: गर्मियों के मौसम में अगर आप ऐसी लिपस्टिक का शेड चुनना चाहते हैं, जो न केवल फैशन की दुनिया में ऑल टाइम इन हो, बल्कि लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहने के साथ उन्हें मॉइस्चराइज भी रखे तो ये ब्यूटी टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

गर्मियों में लड़कियां अकसर चेहरे पर हल्का मेकअप करना ही पसंद करती हैं। लेकिन बात जब लिपस्टिक की होती है तो हर महिला चाहती है कि उसकी लिपस्टिक का रंग कुछ ऐसा हो, जो उसके चेहरे की रंगत को निखारकर उसे एक फ्रेश लुक दें। अगर आप गर्मियों के लिए बेस्ट लिपस्टिक शेड्स चुनना चाहती हैं, जो ज्यादातर हर स्किन टोन पर फबते हों, तो ये ब्यूटी टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।
गर्मियों के लिए पसंद किए जाने वाले टॉप लिपस्टिक शेड्स
कोरल
कोरल शेड्स में गुलाबी और नारंगी का मिश्रण होता है, जो गर्मियों में चेहरे को ताजगी भरा लुक देता है। यह भारतीय स्किन टोन ज्यादातर गेहुंआ और गहरे रंग पर खूब जंचता है। इस तरह के शेड्स दिन के इवेंट्स या कैजुअल आउटिंग के लिए बेस्ट रहते हैं। आप इस तरह के शेड को लंबे समय तक होंठों पर टिकाए रखने के लिए मैट या क्रीमी फिनिश वाली लिपस्टिक को चुनें।
पीच
पीच शेड्स दिखने में हल्के और खूबसूरत लगते हैं। यह गर्मियों में कैरी करने के लिए परफेक्ट होते हैं। इस तरह का रंग गोरी और गेहुंआ रंग वाली लड़कियों पर खूबसूरत लगते हैं। आप इस लिपस्टिक शेड को ऑफिस, ब्रंच या डे-टू-नाइट लुक के लिए कैरी कर सकती हैं क्योंकि यह बहुत ओवर ना लगकर लुक को निखारता है।
ब्राइट पिंक
चटकीला गुलाबी रंग गर्मियों में बोल्ड और वाइब्रेंट लुक देता है। यूं तो यह सभी स्किन टोन पर सूट करता है लेकिन खासतौर पर डस्की स्किन टोन पर ज्यादा फबता है। आप इस तरह का शेड पार्टी, वेडिंग्स या फेस्टिवल्स पर लगा सकते हैं।
न्यूड
गर्मियों में मिनिमल और एलिगेंट लुक पाने के लिए होंठों पर लगे न्यूड शेड्स बेहतरीन लगते हैं। आप इस तरह के कलर में ब्राउन, बेज या पिंक अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स चुनें जो आपके स्किन टोन से मेल खाएं। आप इस तरह के रंग डेली वियर या प्रोफेशनल मीटिंग के दौरान कैरी कर सकते हैं।
ऑरेंज
चटक नारंगी शेड्स गर्मियों में एनर्जेटिक और ट्रेंडी लुक देते हैं। यह सांवली या गहरे स्किन टोन वाली लड़कियों पर खासतौर पर जंचता है। आप इसे बीच पार्टी, समर वेकेशन या कैजुअल डे आउट पर लगा सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।