Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीBeauty secrets from Kashmir to try Home remedies for healthy Glowing beautiful skin

कश्मीरी लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये घरेलू नुस्खे, चाहिए उनके जैसा गुलाबी निखार तो आप भी करें ट्राई

कश्मीरी लड़कियां अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। उनकी ब्यूटीफुल स्किन के पीछे कई फेक्टर्स जिम्मेदार होते हैं, लेकिन उनका ब्यूटी रूटीन भी इसमें बहुत अहम रोल निभाता है। तो चलिए आज उनके ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में ही जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 02:37 PM
share Share
Follow Us on

खूबसूरती की बात होती है तो कश्मीर की लड़कियों का जिक्र जरूर होता है। उनके जैसी बेदाग,निखरी, गुलाबी रंगत पाना हर एक लड़की का सपना होता है। हालांकि कश्मीरी गर्ल्स की खूबसूरती के पीछे और भी कई फेक्टर्स जैसे जेनेटिक्स, वहां का वातावरण और मौसम जिम्मेदार हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती को और बढ़ाने के पीछे उनके कुछ ब्यूटी सीक्रेट्स का भी हाथ होता है। उनकी दादी-नानी बचपन से ही उन्हें ये घरेलू नुस्खे बताती हैं, जिन्हें वो तभी से फॉलो करती हैं। ये घरेलू नुस्खे बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव होते हैं और उनकी त्वचा हो ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। तो चलिए आज आपके साथ कुछ कश्मीरी ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करते हैं, जिन्हें ट्राई कर के आप भी ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

केसर का करती हैं भरपूर इस्तेमाल

कश्मीर में केसर की खूब खेती होती है, तभी तो पूरे विश्व में कश्मीर का केसर बहुत ज्यादा फेमस है। कश्मीरी लकड़ियां अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए इसी केसर का इस्तेमाल करती हैं। रोज रात को केसर वाला दूध पीने के अलावा केसर के कुछ कतरों को दूध में भिगोकर, उसे चेहरे पर मास्क ही तरह अप्लाई किया जाता है। इस दूध से चेहरे को अच्छी तरह मसाज करने के बाद कुछ देर रखा जाता है, फिर फेस को वॉश कर लिया जाता है। ये चेहरे को डीप क्लीन करने के साथ-साथ सॉफ्ट, मॉइश्चराइजर और ब्राइट बनाने में मदद करता है।

बादाम का बनाती हैं स्क्रब

चेहरे की डेड स्किन को रिमूव करने के लिए कश्मीरी लड़कियां अधिकतर बादाम से बने स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए रात में लगभग 8 से 10 बादाम दूध में भिगोकर रख दिए जाते हैं। सुबह इसे अच्छी तरह पीसकर एक फाइन पेस्ट बनाया जाता है, जिसे चेहरे पर स्क्रब की तरह अप्लाई किया जाता है। कुछ देर चेहरे को इससे मसाज करने पर वॉश के लिए जाता है। ये सारी गंदगी और डेड स्किन को रिमूव कर के फ्रेश कॉम्प्लेक्शन को समाने लाता है।

मलाई और चंदन का फेस पैक

कश्मीर की वादियों की ठंडी हवा से स्किन कहीं रुखी और बेजान ना पड़ जाए इसके लिए ज्यादातर मलाई का इस्तेमाल किया जाता है। फ्रेश दूध की मलाई से स्किन को मसाज किया जाता है, जिससे स्किन एकदम सॉफ्ट और मॉइश्चराइज बनी रहती है। इसके अलावा प्योर चंदन पाउडर और दूध का फेस पैक भी कश्मीरी गर्ल्स के बीच बहुत पॉपुलर है। ये दाग-धब्बों को कम कर स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने का काम करती है।

डाइट भी निभाती है अहम भूमिका

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए महज बाहर से ही उसकी देखभाल करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि अंदर से उसे पोषण देना होता है। कश्मीरी लकड़ियां इसी बात को फॉलो करती हैं। उनकी डाइट में ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट, पिस्ता, अंजीर आदि शामिल होते हैं जो स्किन को अंदर से हेल्दी रखने का काम करते हैं। इसके अलावा कश्मीर में कहवा बनाकर भी पीया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखता है। कश्मीर में मक्खन वाली चाय भी बहुत फेमस है, जो स्किन को ड्राई होने से बचाती है और उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें