चेहरे और बॉडी की स्किन में जैसा निखार चाहिए तो साबुन छोड़ कर शुरू कर दें ये उबटन लगाना
Homemade Ubtan: स्किन को रिंकल फ्री, टैनिंग फ्री और ब्राइट बनाना चाहती हैं तो साबुन और फेसवॉश छोड़कर लगाएं ये उबटन।
रोजाना नहाने के लिए लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं। जबकि इस साबुन से स्किन पर चमक आने और डेड स्किन रिमूव होने जैसा कोई काम नहीं होता। अगर आप चाहती हैं कि चेहरे से लेकर हाथ-पैर और पूरे शरीर की स्किन ग्लो करे। तो साबुन छोड़कर इस उबटन को रोजाना लगाना शुरू कर दें। ये ना केवल डेड स्किन को रिमूव करेगा बल्कि आसानी से चमक भी देगा। जानें कैसे बनाएं उबटन।
इन चीजों से बनाएं स्किन को ग्लो देने वाला उबटन
एक कप मसूर की दाल
एक कप ओट्स
एक कप बेसन
एक कप मुलेठी पाउडर
मसूर की दाल और ओट्स को लेकर बारीक पाउडर बना लें। साथ में बेसन और मुलेठी पाउडर भी मिला दें। इन सारी चीजों को मिलाकर किसी एयर टाइट डिब्बे में भरकर रख दें। जब भी नहाने जा रही हों तो बस अपनी जरूरत के मुताबिक एक या दो चम्मच पाउडर लेकर उसमे मलाई या दही मिलाएं। ड्राई स्किन के लिए मलाई और ऑयली स्किन वालों के लिए दही के साथ मिलाकर ये उबटन बनाना अच्छा होगा। अगर आपके पास ये दोनों ही चीजें नही है तो केवल गुलाबजल या पानी भी मिला सकती हैं। अच्छी तरह मिक्सकर पेस्ट बनाएं और पूरे बॉडी के साथ ही चेहरे पर लगाएं।
करीब पांच मिनट छोड़ने के बाद हल्के हाथों से रब करें और छुड़ाएं। बस नहा लें। पहले ही वॉश के बाद स्किन में फर्क नजर आने लगेगा।
स्किन के टेक्सचर में भी होगा सुधार
मुलेठी पाउडर स्किन पर रिंकल और झुर्रीयों को पड़ने से रोकती है। साथ ही मसूर की दाल से स्किन पर चमक आती है और स्किन ब्राइट बनती है। स्किन पर हो रही टैनिंग को दूर करने में मदद मिलती है। कुछ दिनों में ही स्किन में फर्क दिखने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।