Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीAmla Clove Hair oil recipe Home made Oil to control Hair fall healthy shiny long thick Hairs share by Dietician

झड़ते बालों के लिए डायटीशियन ने शेयर किया कमाल का नुस्खा, हफ्ते में 2 बार लगाते ही दिखेगा फर्क

सोशल मीडिया पर डायटीशियन श्वेता पांचाल ने हेयर फॉल को रोकने के लिए एक होम मेड हेयर ऑयल रेसिपी शेयर की है, जिसे बनाना भी आसान है और ये काफी इफेक्टिव भी है। बालों की किसी भी समस्या से परेशान हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on

बालों से जुड़ी समस्याएं आज इतनी आम हो गई हैं कि लगभग हर कोई किसी ना किसी इश्यू को फेस कर ही रहा है। कभी बालों का झड़ना बंद नहीं होता, कभी रूखे-सूखे फ्रिजी बाल परेशान करते हैं, तो कभी बालों की ग्रोथ ही थम जाती है। कई बार महंगे प्रोडक्ट्स ट्राई करने के बाद भी बालों की कंडीशन इंप्रूव होने का नाम ही नहीं लेती। अगर आपका भी यही हाल है तो एक बार ये घरेलू नुस्खा आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। सोशल मीडिया पर डायटीशियन श्वेता पांचाल ने एक बहुत ही कमाल के हेयर ऑयल की रेसिपी शेयर की है। इसे बनाना भी बहुत आसान है और ये बालों की लगभग हर एक समस्या में फायदेमंद है। तो चलिए झटपट इस हेयर ऑयल को बनाने और इस्तेमाल करने का सही तरीका जानते हैं।

आंवले और लौंग से बनाएं जादुई हेयर ऑयल

डायटीशियन श्वेता पांचाल ने हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए आंवला और लौंग हेयर ऑयल की रेसिपी शेयर की है। इसे बनाने के लिए आपको लगभग डेढ़ कटोरी नारियल का तेल, दो आंवले, कुछ लौंग, दस से पंद्रह बादाम और दो बड़े चम्मच मेथी दाना की जरूरत होगी।

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई में धीमी आंच पर तेल गर्म होने के लिए रखें। जब तक तेल गर्म हो तब तक दोनों आंवलों के अंदर अच्छे से लौंग घुसा दें। आंवलों को ढेर सारी लौंग से अच्छा-खासा कवर कर दें। अब गर्म तेल में लौंग वाले आंवले को डालें, साथ ही मेथी दाना और बादाम भी डाल दें। अब धीमी आंच पर कुछ देर के लिए पकने दें। जब तेल का रंग थोड़ा सुनहरा हो जाए तब आंच को बंद कर दें। ठंडा होने पर इसे छान कर कांच की शीशी में स्टोर कर लें।

ऐसे इस्तेमाल करने से मिलेगा फायदा

डायटीशियन श्वेता पांचाल के मुताबिक हेयरफॉल के कुछ इंटरनल कारण भी होते हैं, जिनमें न्यूट्रीशनल डिफिशिएंसी यानी पोषक तत्वों की कमी सबसे ज्यादा कॉमन है। ऐसे में अगर हेयरफॉल कम करना है तो खानपान पर ध्यान देना भी जरूरी है। इसके अलावा आप हफ्ते में दो बार कम से कम इस तेल का इस्तेमाल जरूर करें। ये हेयर फॉल कम करने के साथ बालों को सही पोषण देने और उन्हें सॉफ्ट, शाइनी और मजबूत बनाने में भी काफी मददगार है।

( Credit: @dt.shwetashahpanchal)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें