ब्राइडल मेकअप के लिए जब भी चुनें मेकअप आर्टिस्ट, इन बातों की जरूर करें जांच
शादी वाले दिन शानदार दिखने के लिए सही समय और सही जांच-पड़ताल के बाद मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करना बहुत जरूरी है। मेकअप आर्टिस्ट का चुनाव करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान, बता रही हैं स्निग्धा श्री
अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखने की चाहत हर लड़की की होती है। पर, इस चाहत को अमली जामा पहनाना इतना आसान नहीं। इसके लिए पहले से तैयारी करनी पड़ती है ताकि मेकअप से लेकर बाल तक और लहंगा से लेकर ज्वेलरी तक सब कुछ न सिर्फ आपकी पसंद के मुताबिक हो बल्कि पिक्चर परफेक्ट भी लगें। पर, शादी से पहले की ये तैयारियां न सिर्फ थका देने वाली बल्कि तनावपूर्ण भी होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप मेकअप आर्टिस्ट और हेयर आर्टिस्ट के चुनाव से जुड़े सभी जरूरी फैसले समय रहते ले लें ताकि शादी के दिन आप बिल्कुल वैसी ही दिखें, जिसकी कल्पना आप कई सालों से करती आ रही हैं। अपने लिए मेकअप और हेयर आर्टिस्ट की बुकिंग करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान, आइए जानें:
तय कीजिए अपना बजट
आपको पिक्चर परफेक्ट दुल्हन बनाने के लिए प्रोफेशनल ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट की कमी नहीं है। खास बात यह है कि आप अपनी बजट के मुताबिक इनकी बुकिंग करवा सकती हैं क्योंकि कुछ हजार से लेकर लाखों तक के बजट में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट अपनी सेवाएं भारत में दे रहे हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि जब आप अपनी शादी का बजट तय करें, तो उसमें मेकअप के लिए अलग से एक मद जरूर रखें। मेकअप आर्टिस्ट की बुकिंग से जुड़े तनाव को कम करने के लिए लिस्ट तैयार करें, जिसमें हर उस मेकअप आर्टिस्ट का नाम और फीस लिखें, जिनसे आप अपनी शादी के मेकअप के लिए बात कर रही हैं। ऐसा करने से आपको यह तय करने में आसानी होगी कि आपके बजट के अनुरूप कौन-सा मेकअप आर्टिस्ट ठीक रहेगा। अगर आप पहले से ये तैयारियां नहीं करेंगी, तो शादी से ठीक पहले ज्यादा कीमत पर आपको वही मेकअप आर्टिस्ट चुनना पड़ेगा, जो उस वक्त उपलब्ध होगा।
करें पूरी जांच-परख
ब्यूटी एक्सपर्ट गुंजन तनेजा कहती हैं कि शादी के लिए मेकअप आर्टिस्ट चुनना अब बहुत ज्यादा आसान हो गया है। सबसे पहले मेकअप आर्टिस्ट के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाकर उसके पुराने काम को देखें। वहां सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि पुराने कस्टमर की प्रतिक्रिया भी लिखी हुई मिलेगी, उन्हें पढ़ें। शादी के दिन आपका सहज होना बहुत जरूरी है और इसमें मेकअप आर्टिस्ट का स्किल नहीं बल्कि उसका स्वभाव मायने रखता है। पुराने कस्टमर की प्रतिक्रिया में मेकअप आर्टिस्ट के स्वभाव से जुड़ी बातों पर ज्यादा ध्यान दें। साथ ही ऐसा मेकअप आर्टिस्ट चुनें, जो आपकी बात सुनकर उसे अपनाएं। हम सब अकसर शादी की तैयारियों में त्वचा की देखभाल और मेकअप का तो ध्यान रखते हैं, पर हेयर स्टाइल के बारे में भूल जाते हैं जबकि हेयर स्टाइल ब्राइडल मेकअप का एक अहम हिस्सा है। हेयर स्टाइल के मामले में आंख मूंदकर अपने स्टाइलिस्ट की बात न मानें। खुद भी थोड़ी रिसर्च करें। इस मामले में इंटरनेट की मदद लें। देखें कि आपके चेहरे और कपड़े पर किस तरह का हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा। अपनी पसंद का कुछ हेयर स्टाइल चुनें और फिर स्टाइलिस्ट की सलाह के मुताबिक उसमें कुछ जरूरी फेर-बदल करते हुए हेयर स्टाइल तय करें।
मेकअप आर्टिस्ट से खुलकर करें बातें
अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो बेहतर होगा कि इस बारे में मेकअप आर्टिस्ट से पहले बात कर ली जाए। शादी वाले दिन एक्ने को मेकअप से छुपाने की बात करने से न सिर्फ मेकअप आर्टिस्ट बल्कि आपका भी सिर्फ तनाव ही बढ़ेगा। कुछ मेकअप आर्टिस्ट मेकअप से पहले त्वचा के अनुरूप कुछ ट्रीटमेंट्स की सलाह भी दे सकते हैं।
ट्रायल्स हैं जरूरी
कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है। पर, क्या आप जानती हैं कि आप शादी वाले दिन से पहले हेयर और मेकअप का ट्रायल्स ले सकती हैं यानी आप हेयर स्टाइल बनवाकर और मेकअप करवाकर यह देख सकती हैं कि वह आप पर फबेगा या नहीं। खास बात यह है कि यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होती है। ट्रायल्स से सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट को भी इस बात का अंदाजा होगा कि आपके चेहरे के आकार और रंगत के अनुरूप किस तरह के रंग और मेकअप का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर होगा। हमेशा अपनी शादी का जोड़ा तैयार होने के बाद शादी से लगभग एक माह पहले मेकअप और हेयर स्टाइल का ट्रायल बुक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।