Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी1 oil that treat acne pimple and hairfall in monsoon know how to use it

Beauty Tips: हेयर फॉल या एक्ने से परेशान है तो इस्तेमाल करें ये तेल

Monsoon Skin And Hair Care: बारिश के मौसम में बाल रूखे और बेजान होने के साथ झड़ रहे या फिर चेहरे पर एक्ने और पिंपल निकल रहे। इस तेल के इस्तेमाल के दूर होगी समस्या।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 07:30 PM
share Share

मानसून में स्किन पर ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाने के साथ ही तेजी से बैक्टीरिया अट्रैक्ट होते हैं। जिनकी वजह से एक्ने हो जाना या फिर स्कैल्प में नमी, चिपचिपाहट, पसीना हेयर फॉल का कारण बनता है। ऐसे में कई सारे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की बजाय बस इस तेल को घर में रखें। जो स्किन और हेयर की कई सारी समस्याओं को खत्म करने में मदद करेगा। हम बात कर रहे हैं कैस्टर ऑयल की, जिसे लगाने से बालों का झड़ना और स्किन पर हो रहे एक्ने दोनों ही खत्म हो जाएंगे।

स्किन पर हो रहे पिंपल और एक्ने को दूर करने में मदद करेगा कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है। जो स्किन में हो रही सूजन और पफीनेस को खत्म करने में मदद करता है। आंखों के आसपास सूजन हो या फिर पिंपल, उसे दूर करने में कैस्टर ऑयल मदद करता है। साथ ही एक्ने के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है। कैस्टर ऑयल में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है।

यहीं नहीं कैस्टर ऑयल की मदद से सनबर्न, ड्राई स्किन और रिकल्स को हटाने में भी मदद मिलती है।

कैसे करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा और चिपचिपा होता है। इसे हथेलियों पर एक बूंद लें और साथ में दो बूंद बादाम के तेल की मिलाएं। अब इसे इफेक्टेड एरिया पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह साफ कपड़े को गर्म पानी में डुबोएं और निचोड़कर उससे चेहरे को साफ करें।

अगर इस तेल को पूरे चेहरे पर लगा रही हैं तो अगले दस मिनट बाद गर्म तौलिये से अच्छी तरह से पोंछ दें। जिससे कि गर्मी के मौसम में पोर्स ब्लॉक ना हो जाएं।

बालों के लिए कैसे करें कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

बालों में रूखापन हो गया है और बाल दो मुंहे होकर टूट रहे हैं तो कैस्टर ऑयल से इसे सॉफ्ट और शाइनी बनाया जा सकता है। कैस्टर ऑयल को रोजाना अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

कैसे करें बालों में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल

बालों में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए इस तेल की दो से तीन बूंद लें और साथ में ऑलिव ऑयल को मिलाएं। अब इसे स्कैल्प पर लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं। साथ ही बालों का रूखापन खत्म हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें