Anant-Radhika wedding: बचपन से शुरू हुई अनंत और राधिका की प्रेम कहानी, जानें क्या बातें बनाती हैं इनके रिश्ते को खास
- फाइनली राधिका और अनंत की शादी का दिन आ ही गया। बचपन से दोस्ती के रूप में शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी आज शादी में बदलने वाली है। चलिए जानते हैं कि क्या बातें उनके रिश्ते को इतना खास बनाती हैं।
फाइनली वेडिंग ऑफ द ईयर का दिन आ ही गया। राधिका और अनंत आज जन्मों-जन्मों के लिए एक दूसरे के हो जाएंगे। इनकी शादी जितनी चर्चाओं में रही उतना ही एक दूसरे के लिए इनका प्यार भी। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने इनकी जोड़ी को ट्रॉल भी किया। लेकिन कहते हैं ना दो प्यार करने वालों को दुनियादारी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। दोनों का प्यार उतनी ही मजबूती के साथ खड़ा रहा। बल्कि यूं कहें कि इन दिनों के दौरान उनका प्यार एक अलग ही परवान पर चढ़ा हुआ दिखा। दरअसल राधिका और अनंत की ये प्रेम कहानी कोई हाल की ही नहीं है। ये दोनों तो बचपन के साथी हैं। स्कूल में शुरू हुई इनकी लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। आज हम इनकी लवस्टोरी के कुछ खास पहलुओं की बात करेंगे जो इन्हें एक परफेक्ट कपल बनाती है।
एक दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहना
ये बात तो सब जानते हैं कि अनंत की हेल्थ कंडीशंस बचपन से ही काफी खराब रही है। उन्हें अपनी हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है। बचपन से साथ राधिका ने मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी अनंत का साथ नहीं छोड़ा। बीच-बीच में ऐसे भी मौके आए जब सोशल मीडिया पर अनंत की हेल्थ कंडीशन को लेकर काफी ट्रॉल भी किया गया। लेकिन राधिका ने ना ही अनंत का साथ छोड़ा, ना ही कभी उनका हौसला कम होने दिया। साथ में जब भी इन्हें देखा गया दोनों की आंखों में खुशी और एक दूसरे को लेकर बेइंतहा प्यार ही दिखा।
एक दूसरे की पसंद में अपनी पसंद ढूंढना
अनंत ने अक्सर अपने इंटरव्यूज में बताया है कि उन्हें जानवरों से काफी लगाव है। वो अक्सर एनिमल वेलफेयर के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। अनंत ने तो यहां तक कहा था कि वो कभी शादी करना ही नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें जानवरों की सेवा से ही फुर्सत नहीं मिलती थी। लेकिन जब राधिका उनके साथ आईं तो उन्होंने भी अनंत की इस भावना को समझा और उनकी मदद की। यानी राधिका ने अनंत की पसंद को अपनी पसंद बना लिया। एक अच्छे रिलेशनशिप की यही पहचान है कि आप पार्टनर के इंटरेस्ट में अपना इंटरेस्ट दिखाएं। इससे रिलेशन और मजबूत होता है।
एक दूसरे के रिस्पेक्ट और ग्रेटीट्यूड की फीलिंग
शादी के दौरान जितने भी मौके मिले राधिका और अनंत ने हमेशा एक दूसरे के लिए काफी सम्मान की भावना दिखाई। उनकी बातों में हमेशा उन्होंने अपने पार्टनर को फील कराया कि वो वाकई कितने खुशनसीब हैं कि उन्हें ऐसा पार्टनर मिला। एक रिश्ते में अगर सम्मान की भावना नहीं है तो बेशक कितना भी प्यार हो वो रिश्ता कभी भी मजबूत नहीं हो सकता। एक दूसरे के लिए ग्रेटीट्यूड की जो फीलिंग अनंत और राधिका में दिखती है उसे देखकर ही कहा जा सकता है कि "दे आर इन सीरियस लव"।
एक दूसरे के परिवार के लिए सम्मान की भावना
दो लोगों में प्यार होना ठीक है लेकिन जब यही प्यार शादी में बदलता है तो दो परिवार आपस में जुड़ जाते हैं। हर इंसान यही चाहता है कि उसका पार्टनर उसके परिवार को सम्मान दे। राधिका और अनंत का रिश्ता इतना खास होने की शायद ये भी एक वजह है कि दोनों के मन में एक दूसरे के परिवार के लिए बहुत रिस्पेक्ट है। प्री वेडिंग फेस्टिविटीज के दौरान कई मौकों पर दोनों से एक दूसरे के परिवार के लिए खुलकर अपने दिल की बात कही जहां उनकी बॉन्डिंग साफ दिख रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।