Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Air purifier or humidifier which one you buy for your home at best price from amazon

Air purifier या Humidifier? जानें क्या है आपके लिए सही? ये रहे बजट वाले बेस्ट ऑप्शन

प्रदूषण भरे माहौल में सेहत खराब ना हो इसके लिए घर में सही इंतजाम करना जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके लिए सही क्या है Air purifier या Humidifier? जानें जवाब और इनके बेस्ट ऑप्शन

Affiliate Desk लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 12:51 PM
share Share

इन दिनों हवा में जिस तरह जहर घुल रहा है और हर दिन AQI के आंकड़ें सामने आ रहे हैं हर कोई अपने आसपास की साफ और स्वच्छ हवा को लेकर सतर्क है। हर कोई इसके लिए बेहतर से बेहतर इंतजाम करना चाहता है। इन्हीं इंतजामों में शामिल हैं एयर प्यूरीफायर और ह्यमिडिफायर।

अब अगर आप ये सोचकर कंफ्यूज हैं कि आखिर इन दोनों में फर्क क्या होता है। क्या आपके घर के लिए और आपकी सेहत के लिए ज्यादा बेहतर होगा तो इन्हीं सब सवालों के जवाब आपको मिलेंगे इस आर्टिकल में। साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Best Air Purifier और Best Humidifier के ऑप्शन जो Amazon पर काफी कम दाम में मिल रहे हैं। 

एयर प्यूरीफायर और ह्यूमिडिफायर क्या होते हैं

एयर प्यूरीफायर और ह्यूमिडिफायर दोनों ही घर की हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।  लेकिन एयर प्यूरीफायर और ह्यूमिडिफायर के काम करने के तरीके और फायदे अलग-अलग होते हैं।

एयर प्यूरीफायर क्या करते हैं
एयर प्यूरीफायर हवा में मौजूद धूल, पराग, धुआं, रसायन और अन्य हानिकारक कणों को फ़िल्टर करते हैं।

एयर प्यूरीफायर किसके लिए अच्छे हैं 
एलर्जी, अस्थमा, या सांस की अन्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए, या प्रदूषित क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एयर प्यूरीफायर अच्छे हैं।

 

बेस्ट एयर प्यूरीफायर के बजट फ्रेंडली ऑप्शन ये रहे

 

 

 

 

 

ह्यूमिडिफायर क्या करते हैं

ह्यूमिडिफायर हवा में नमी की मात्रा को बढ़ाते हैं। इससे शुष्क हवा से जुड़ी समस्याओं जैसे सूखी त्वचा, खराब नींद और साइनस की समस्याओं को कम किया जा सकता है।

ह्यूमिडिफायर किसके लिए अच्छे हैं 
शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए, या सर्दियों के मौसम में जब घर का हीटिंग सिस्टम हवा को सुखा देता है ऐसे माहौल में ह्यूमिडिफायर काफी फायदेमंद होते हैं।

 

बेस्ट ह्यूमिडिफायर के बजट फ्रेंडली ऑप्शन ये रहे

 

आपके लिए क्या सही है

यदि आप ऐसी जगह रहते हैं जहां हवा शुष्क होती है और प्रदूषित भी होती है, तो दोनों उपकरणों का उपयोग करना फायदेमंद हो सकता है। यदि हवा की गुणवत्ता खराब है तो एयर प्यूरीफायर चुनें। यदि आप जिस माहौल में रहते हैं वहां हवा बहुत शुष्क है तो आपके लिए ह्यूमिडिफायर लेना सही रहेगा।

 

Disclaimer

हम आपको नवीनतम रुझानों और उत्पादों के साथ अप-टू-डेट रखने में मदद करते हैं। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत लागू कानूनों के अनुसार किसी भी दावे के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के किसी विशेष क्रम में नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें