Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Add These things into mop water to get rid of ants and cockroaches in house easy hacks

पोछे के पानी में मिला लें ये चीज, घर के आस-पास भी नहीं दिखेंगे कॉकरोच और चीटियां

  • बरसात के मौसम में घरों में कीड़े-मकोड़ों का जमावड़ा लगना आना बात है। खासतौर से चीटियां और कॉकरोच तो नाक में दम कर देते हैं। आज हम आपको इन्हीं से निजात पाने का एक आसान सा नुस्खा बताने वाले हैं

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 8 July 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

लोगों के घरों में जो समस्या सबसे आम बनी रहती है वो है घर में चींटियों और कॉकरोच का आना। कितनी भी साफ सफाई क्यों ना रख ली जाए लेकिन घर के किनारों पर या रसोई में आपको आसानी से ये दोनों देखने को मिल जाएंगे। खासतौर से बरसात के मौसम में तो इनके साथ-साथ और भी कई तरह के कीड़े फर्श पर रेंगते नजर आते हैं। अब मार्केट से महंगे-महंगे और खतरनाक प्रोडक्ट्स लाने के बजाए आज हम आपको एक बहुत आसान सा तरीका बताने वाले हैं। बस आपको अपने पोछे के पानी में कुछ चीजों को मिला देना है और आपके घर के आस-पास भी चीटियां, कॉकरोच या कोई भी कीड़ा-मकोड़ा नजर नहीं आएगा।

नमक और नींबू से मिलेंगे ढेरों फायदे

रसोई में आसानी से मिल जाने वाला नींबू और नमक आपकी इस प्रॉब्लम का आसानी से हेल्प कर सकता है। बस आपको अपने पोछे के पानी में एक नींबू और दो चम्मच नमक मिला लेना है। इस पानी से पोछा लगने से चीटियां और कॉकरोच दूर ही रहेंगे। आप चाहें तो ओर असरदार तरीके के लिए एक स्प्रे भी तैयार कर सकती हैं। एक कप नींबू के रस में एक चम्मच नमक मिला लें। अब जहां भी आपको चींटियों और कॉकरोच की शिकायत है वहां-वहां इस स्प्रे को छिड़क दें।

छोटी सी काली मिर्च आएगी बड़े काम

छोटी सी काली मिर्च भी आपके घर से चींटियों और कॉकरोच को दूर रखने में मदद करेगी। आपको बस काली मिर्च का पाउडर तैयार करना है। अब पोछा लगाते समय पानी के अंदर एक चम्मच इस पाउडर को मिला दीजिए। काली मिर्च की स्मेल से चींटियों और कॉकरोच के अलावा सभी कीड़े-मकोड़े दूर भागते हैं। इसमें काफी सारे एंटी बैक्टिरियल गुण भी पाए जाते हैं।

सिरका और बेकिंग सोडा का जोड़ है बेजोड़

घर की साफ-सफाई से जुड़ी मुश्किल से मुश्किल हर प्रॉब्लम का हल इस जोड़ी के पास है। बस आपको अपने पोछे के पानी में एक चम्मच सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लेना है। इससे सारे कीड़े-मकोड़े तो घर से कोसों दूर रहेंगे ही साथ ही आपके घर में पूरे दिन के लिए एक भीनी-भीनी खुशबू आने लगेगी। इनके एंटी बैक्टिरियल गुणों की वजह आपका फर्श एकदम क्लीन और फ्रेश दिखाई देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें