Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़5 Good luck Plants that also Brings Positive Energy to Home

गुड लक लेकर आते हैं ये पौधे,घर में लगाकर मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

  • माना जाता है कि कुछ पौधे स्वास्थ्य के साथ-साथ सौभाग्य भी लाते हैं। ये पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाकर गुड लक को अट्रैक्ट करते हैं। जानिए, कौन-से हैं वो पौधे-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on
गुड लक लेकर आते हैं ये पौधे,घर में लगाकर मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधे लगाए जा सकते हैं। कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो घर के अंदर आसानी से लगाए जा सकते हैं। कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर की शोभा बढ़ाने के साथ ही घर में सौभाग्य लेकर आते हैं। इसी के साथ ये घर में पॉजिटिव एनर्जी को भी बनाए रखते हैं। आइए, जानते हैं गुड लक वाले पौधे-

1) पीपल बोनसाई

पीपल बोनसाई हिंदू और बौद्ध धर्म में पूजनीय है। कहते हैं कि गौतम बुद्ध को पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था, और यह पौधा गुड लक, खुशी और लंबे जीवन का प्रतीक है। पीपल बोनसाई को आसानी से घर पर लगाया जा सकता है।

2) स्नेक प्लांट

स्नेक विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने और हवा में एलर्जी को कम करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इसे हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए घर में लगाया जा सकता है।

3) जेड प्लांट

जेड प्लांट की छोटी,गोल पत्तियां ग्रोथ और धन का प्रतीक हैं। माना जाता है कि जेड पौधे घर या ऑफिस के पूर्व दिशा में लगाए जाने पर वित्तीय समृद्धि को आकर्षित करते हैं।

4) लकी बैम्बू

बैम्बू प्लांट को एक लकी पौधा माना जाता है। लकी बैम्बू पानी में अच्छी तरह से बढ़ता है। इसे उगाना काफी आसान है। कहते हैं कि इसे लगाने से आसपास पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखता है।

5) रबर प्लांट

माना जाता है कि रबर के पौधे प्रचुरता, खुशी और धन का प्रतिनिधित्व करते हैं। फेंगशुई की मानें तो घर के धन कोने के लिए ये एक फेमस ऑप्शन है। इस पौधे में गोल और गहरे हरे रंग की पत्तियां होती हैं हैं जो आपके घर की सजावट में चार चांद लगा सकती है। इनकी देखभाल करना आसान होता है, लेकिन इनकी पत्तियां सीधे छूने पर त्वचा में जलन हो सकती है।

ये भी पढ़ें:घर की सजावट में जान डाल देंगे ये 5 पौधे, बिना पानी के भी रहेंगे फ्रेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें