Hindi Newsझारखंड न्यूज़women caught in online fraud with ranchi mall owner later new truth comes out full details

घर से भागी और मॉल संचालक से ऑनलाइन ठगी की कोशिश, बाद में ऐसे खुली पोल

  • ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जहां ठग घर बैठे काम दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। रातू के एक मॉल में शनिवार को ऐसा मामला प्रकाश में आया, जहां एक युवती खुद इस जाल में फंसकर ठगी का शिकार बन गई।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 Feb 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
घर से भागी और मॉल संचालक से ऑनलाइन ठगी की कोशिश, बाद में ऐसे खुली पोल

ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं, जहां ठग घर बैठे काम दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। रातू के एक मॉल में शनिवार को ऐसा मामला प्रकाश में आया, जहां एक युवती खुद इस जाल में फंसकर ठगी का शिकार बन गई। युवती मॉल में पहुंची और मॉल संचालक से एक क्यूआर कोड स्कैन कर उसमें पैसे डालने का आग्रह किया। संचालक ने पैसे डाले,परंतु दूसरी ओर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि पैसा गलत नंबर पर चला गया है और रकम पाने के लिए दोबारा पैसा डालना होगा। युवती के आग्रह पर मॉल संचालक ने पुन:पैसे डाले,परंतु रुपये नहीं मिले।

मॉल संचालक ने सूझबूझ से लिया काम

जब मॉल संचालक ने युवती से अपने 7200 रुपये लौटाने को कहा,तो उसने ठगी करनेवाले व्यक्ति से बात करने को कहा। दूसरी ओर से बात कर रहा व्यक्ति वीडियो कॉल पर खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वर्दी में दिखने लगा। उसने मॉल संचालक को धमकाया कि यदि वह ज्यादा सवाल करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे संचालक घबरा गया,परंतु फिर उसने सूझबूझ से काम लेते हुए पीसीआर को बुलाया।

घर से फरार थी युवती, मार्च में होनी है शादी

युवती के भाई के अनुसार वह कुछ दिनों से घर से लापता थी और मार्च में उसकी शादी होनेवाली है। युवती मांग में सिंदूर लगाई थी। उसने जिस व्यक्ति को अपना चाचा बताया,क्यूआर कोड स्कैन करने पर उसकी आईडी मुस्लिम नाम से मिली, बकि युवती हिन्दू थी।

रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने कहा कि ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। इसलिए अंजान क्यूआर कोड स्कैन करने या किसी अज्ञात व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान करने से लोगों को बचना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें