बरही से कटा उमाशंकर का टिकट, विश्रामपुर में RJD के बाद कांग्रेस ने भी उतारा उम्मीदवार; दूसरी लिस्ट में किस-किसका नाम
झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची गुरुवार की शाम जारी कर दी। कांग्रेस ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया है, उनकी जगह अरुण साहू को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस में उमाशंकर ही ऐसे विधायक हैं जिनका टिकट इस बार काटा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची गुरुवार की शाम जारी कर दी। कांग्रेस ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया है, उनकी जगह अरुण साहू को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस में उमाशंकर अकेला ही ऐसे विधायक रहे जिनका टिकट पार्टी ने इस बार काटा है। वहीं कांके विधानसभा सीट से सुरेश कुमार बैठा को उतारा है। इसके अलावा आलमगीर की जगह उनकी पत्नी निशात आलम को पाकुड़ से टिकट दिया है।
विश्रामपुर सीट से इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद के बाद कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी उतार दिया है। यहां से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को टिकट दिया है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल की ओर से गुरुवार की शाम जारी सूची के अनुसार, पांकी से लाल सूरज, डालटनगंज से केएन त्रिपाठी और छतरपुर से राधाकृष्ण किशोर को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा धनबाद और बोकारो के लिए प्रत्याशी का अंतिम रूप से चयन नहीं किया जा सका है। डालनगंज से पार्टी के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी सिंबल मिलने से पहले ही गुरुवार को नामांकन कर चुके हैं। पार्टी ने 2019 के चुनाव में पांकी सीट से देवेंद्र सिंह उर्फू बिट्टू सिंह को टिकट दिया था। जबकि विश्रामपुर से चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे को उतारा था।
रांची के प्रत्याशियों ने किया नामांकन
रांची समाहरणालय परिसर में दिनभर गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ अलग-अलग दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थन में लगे विजयीघोष गूंजते रहे। इसी बीच रांची जिला के विभिन्न विधानसभा के कई दिग्गजों ने अपना नामांकन दाखिल किया। रांची विधानसभा से भाजपा के सीपी सिंह, झामुमो की महुआ माजी, हटिया से भाजपा के नवीन जायसवाल, कांग्रेस के अजयनाथ शाहदेव, कांके से भाजपा के जीतू चरण राम, मांडर से कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की, भाजपा के सन्नी टोप्पो और खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा छोटे-बड़े और निर्दलीय के तौर पर दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाहरणालय के ब्लॉक ए और बी के गेट के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम जुटा रहा।