Hindi Newsझारखंड न्यूज़'These people brought fake housing scheme for cut money', PM Modi lashes out in Godda

'कट मनी के लिए ये लोग फर्जी आवास योजना लेकर आए', गोड्डा में JMM-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री ने गोड्डा में कहा, 'यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने (JMM-कांग्रेस ने) टिकट दे दिया। ये आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, गोड्डा, झारखंडWed, 13 Nov 2024 05:28 PM
share Share

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को झारखंड में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने पहली रैली देवघर में की, इसके बाद वे गोड्डा पहुंचे, जहां उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कट मनी के लिए ये लोग एक फर्जी आवास योजना लेकर आए हैं। झामुमो सरकार को उन्होंने माफिया राज और प्रश्नपत्र लीक मामले में लिप्त बताया, साथ ही कहा कि झारखंड में घुसपैठ खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। पीएम ने कहा कि मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है।

गोड्डा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'बीते कुछ सालों से यहां की बहनें मुझे लगातार एक बात मुझे जरूर बताती हैं कि मोदी जी आप हमारे लिए जो योजनाएं लाते हैं, यहां JMM, कांग्रेस और RJD वाले उनको लूट लेते हैं। मैंने झारखंड की लाखों बहनों के नाम पर पक्के घर देने के लिए पैसा दिया है। वो पैसा मैं सीधे बहनों के खातों में भेजता हूं। लेकिन यहां की सरकार ये पक्का घर आपको मिलने नहीं दे रही है। ये अपनी ही कोई फर्जी स्कीम लेकर आई, ताकि उसमें इनके लोगों को कट-कमीशन मिल सके।'

रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'मोदी आपका बिजली का बिल जीरो करने वाला है। हम हर घर को सोलर पैनल लगाने के लिए 75 हजार से 80 हजार रुपए देंगे। उससे जो बिजली पैदा होगी, उससे आपका बिजली बिल जीरो होगा और अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा बिजली होगी, तो सरकार आपकी बिजली खरीदेगी।'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'यहां जिस नेता के घर से नोटों के पहाड़ मिले, उसके परिवार के सदस्य को ही इन्होंने (JMM-कांग्रेस ने) टिकट दे दिया। ये आपके घाव पर नमक छिड़कने का काम किया गया है। ये सोचते हैं कि JMM-कांग्रेस कुछ भी करे, कितनी ही लूट मचाएं, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मेरे झारखंड के भाई-बहनों को ही उनके इसी अहंकार और भ्रम को तोड़ना है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'पहले कांग्रेस, फिर RJD और JMM जैसे दलों ने इस क्षेत्र में लंबे समय तक राज किया है। लेकिन इन्होंने संथाल परगना को सिर्फ पलायन, गरीबी और बेरोजगारी दी है। खुद मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यहां के लोगों काम के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने झारखंड के लोगों के लिए बने केंद्रीय फंड को खा लिया, वे आपके लिए बने मुफ्त चावल को खा गए।'

प्रधानमंत्री मोदी बोले, 'झारखंड के लोग JMM सरकार को हटाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है झारखंड में बीजेपी-NDA की सरकार। झारखंड भाजपा ने यहां 'गोगो दीदी योजना' शुरू करने की गारंटी दी है। यहां भाजपा-NDA सरकार बनते ही हर महीने हजारों रुपये बहनों के खाते में आना शुरू हो जाएंगे।'

इससे पहले गोड्डा में पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, 'मैं झारखंड में जहां भी गया हूं, हर रैली ने पिछली रैली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जो लोग राजनीति का गणित लगाते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे झारखंड का एक चक्कर लगा लें, उन्हें परिणाम मिल जाएगा। मैं आपका प्यार देख रहा हूं, लेकिन मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं, 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद कुछ ही दिनों में भाजपा-एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं। आज पहले चरण का चुनाव हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं और लोकतंत्र के उत्सव को मना रहे हैं। वे धूमधाम से मतदान करने जा रहे हैं। सुबह से ही कतारें लगी हुई हैं। मैं झारखंड के लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें