डंडों की जब मार पड़ेगी, आड़ करेगी मधुशाला; निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा में फिर छिड़ी जुबानी जंग
निशिकांत दुबे ने महुआ पर पलटवार करते हुए एक्स पर हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला की पंक्तियां लिखीं। वहीं इससे पहले महुआ ने एक न्यूज पोस्ट को शेयर किया था। आगे पढ़िए, क्या है वो न्यूज पोस्ट और कविता की लाइनें।

पश्चिम बंगाल के किशनगढ़ से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों एक दूसरे के लिए एक्स पर पोस्ट लिख रहे हैं। निशिकांत दुबे ने महुआ पर पलटवार करते हुए एक्स पर हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला की पंक्तियां लिखीं। वहीं इससे पहले महुआ ने एक न्यूज पोस्ट को शेयर किया था। आगे पढ़िए, क्या है वो न्यूज पोस्ट और कविता की लाइनें।
महुआ मोइत्रा ने बार एंड बेंच नामक बेवसाइट की एक न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो उन दोनों लोगों से जुड़ा था। दरअसल इसमें बताया गया है कि निशिकांत दुबे और एक जय देहाद्राई ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित कर दिया है कि हम महुआ मोइत्रा से जुड़ी पोस्ट को हटा रहे हैं। इस खबर का स्क्रीनशॉट लगाते हुए टीएमसी सांसद ने लिखा- सुप्रीम कोर्ट ने माननीय सज्जन को बेहद गैरजिम्मेदार, अज्ञानी, बेतुका, पक्षपाती, निंदनीय और बुरी नियत वाला बताया है। इसके बाद मोइत्रा ने मुहं पर उंगली रखकर शांत हो जाने वाली इमोजी बनाते हुए लिखा- मैं नहीं (नॉट मी)।
निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक्स हेंडल से ट्वीट किया। भाजपा सांसद ने हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला की कुछ लाइन इसके कैप्शन में लिखीं।
यम आएगा लेने जब, तब खूब चलूंगा पी हाला
पीड़ा, संकट, कष्ट नरक के क्या समझेगा मतवाला
क्रूर, कठोर, कुटिल, कुविचारी, अन्यायी यमराजों के
डंडों की जब मार पड़ेगी, आड़ करेगी मधुशाला
अब जानते हैं भाजपा सांसद ने किस पोस्ट को हटाने के लिए कोर्ट में कहा था। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई गई पोस्ट को हम हटा देंगे। दरअसल महुआ मोइत्रा ने दुबे द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट और देहाद्राई द्वारा एक्स पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को लेकर कोर्ट का रुख किया था। जिसके बाद अदालत ने इन लोगों को पोस्ट हटाने का आदेश दिया था।