धनबाद रेलवे स्टेशन पर महिला का शव फंदे से लटका मिला, हड़कंप
धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के दो प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले एक पैदल पारपथ के खंभे से महिला का शव लटकता हुआ मिला। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। धनबाद रेलवे स्टेशन के...
लाइव हिन्दुस्तान धनबादSat, 12 Jan 2019 05:15 PM
धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के दो प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले एक पैदल पारपथ के खंभे से महिला का शव लटकता हुआ मिला। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
धनबाद रेलवे स्टेशन के प्रभारी एच एन सिंह ने यहां कहा कि महिला की उम्र करीब 30 साल है। वह पैदल पारपथ के एक खंभे से साड़ी के फंदे से लटकी मिली। यह पैदल पारपथ चौथे प्लेटफॉर्म को पांचवे प्लेटफॉर्म से जोड़ता है।दिन की अंतिम ट्रेन जाने के बाद यह प्लेटफॉर्म खाली हो जाता है। उन्होंने बताया कि तड़के सफाई कर्मी ने महिला का शव खंभे से लटके होने की जानकारी दी।
सिंह ने बताया कि महिला के बैग में एक स्वेटर, एक शॉल और एक पानी का बोतल और एक पर्स में 150 रुपये रखे थे।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।