Hindi Newsझारखंड न्यूज़woman body found hanged at Dhanbad railway station

धनबाद रेलवे स्टेशन पर महिला का शव फंदे से लटका मिला, हड़कंप 

धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के दो प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले एक पैदल पारपथ के खंभे से महिला का शव लटकता हुआ मिला। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। धनबाद रेलवे स्टेशन के...

लाइव हिन्दुस्तान धनबादSat, 12 Jan 2019 05:15 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार तड़के दो प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाले एक पैदल पारपथ के खंभे से महिला का शव लटकता हुआ मिला। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

धनबाद रेलवे स्टेशन के प्रभारी एच एन सिंह ने यहां कहा कि महिला की उम्र करीब 30 साल है। वह पैदल पारपथ के एक खंभे से साड़ी के फंदे से लटकी मिली। यह पैदल पारपथ चौथे प्लेटफॉर्म को पांचवे प्लेटफॉर्म से जोड़ता है।दिन की अंतिम ट्रेन जाने के बाद यह प्लेटफॉर्म खाली हो जाता है। उन्होंने बताया कि तड़के सफाई कर्मी ने महिला का शव खंभे से लटके होने की जानकारी दी।

सिंह ने बताया कि महिला के बैग में एक स्वेटर, एक शॉल और एक पानी का बोतल और एक पर्स में 150 रुपये रखे थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें