बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच क्या झारखंड में सख्त होगा लॉकडाउन?
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हो गए हैं। उन्होंने राज्य में लॉकडाउन में सख्ती के संकेत देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के पूरे हालात पर सरकार नजर रख रही...
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गंभीर हो गए हैं। उन्होंने राज्य में लॉकडाउन में सख्ती के संकेत देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के पूरे हालात पर सरकार नजर रख रही है। इसे लेकर बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जरूरी और कड़े फैसले लिए जाएंगे।
सोमवार शाम प्रोजक्ट भवन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन में छूट के क्रम में यातायात खोला गया था। यह कोरोना संक्रमण के प्रसार में बड़ा कारण रहा है। इसलिए यातायात को दोबारा नियंत्रित कर दिया गया है।
उधर, कई जिलों में कोरोना के बढ़ते प्रसार की वजह से सरकार की चिंता बढ़ी है। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह जल्द ही कोरोना संक्रमण पर जिलों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार सरकार फिर सभी जिलों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेगी। सरकार को कई जिलों में जिला प्रशासन के स्तर से कोरोना पर नियंत्रण का प्रयास प्रभावी नहीं दिख रहा है। रांची के एक पूर्व उपायुक्त के घर जमकर पार्टी की शिकायत मिली है। दूसरी कई जिलों में कोरोना की जांच धीमी मिल रही है। कांटैक्ट ट्रेसिंग में लापरवाही हो रही है। सभी बिंदुओं पर जल्द ही उपायुक्तों को तलब किया जाएगा।