Hindi Newsझारखंड न्यूज़Wasseypur Shootout: I killed the little one will kill Faheem s son in two days Video and message stirred up

वासेपुर शूटआउटः नन्हें को मैंने मारा, दो दिन में फहीम के बेटे की करेंगे हत्या...वीडियो और मैसेज से खलबली

धनबाद में नया बाजार गद्दी मुहल्ला निवासी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या के छह घंटे बाद सोशल मीडिया पर फहीम खान का विरोधी व उसका भांजा प्रिंस खान का एक वीडियो और चिट्ठी वायरल हुआ। वीडियो में प्रिंस...

Yogesh Yadav धनबाद, मुख्य संवाददाता, Wed, 24 Nov 2021 11:58 PM
share Share
Follow Us on

धनबाद में नया बाजार गद्दी मुहल्ला निवासी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या के छह घंटे बाद सोशल मीडिया पर फहीम खान का विरोधी व उसका भांजा प्रिंस खान का एक वीडियो और चिट्ठी वायरल हुआ। वीडियो में प्रिंस खान ने खुल्लम-खुल्ला नन्हें की हत्या की जिम्मेवारी लेते हुए कहा कि केस (अनुसंधान) की जरूरत नहीं है, उसने नन्हें खान को मारा है। प्रिंस ने दो दिनों के अंदर फहीम खान के छोटे पुत्र सहजादे की हत्या करने की भी धमकी दी। कहा कि लाला खान की हत्या का सच वह जान चुका है। जिस-जिस ने लाला खान को मरवाया है उसे छोड़ेंगे नहीं। छह महीने के अंदर फहीम खान की सल्तनत खत्म कर देंगे।

प्रिंस खान ने नन्हें की हत्या के बाद एसएनएमएमसीएच में फहीम के पुत्र इकबाल खान के मीडिया बयान का जवाब देते हुए कहा कि इकबाल कह रहा है कि सीधे-साधे व दो बच्चे के बाप नन्हें की हत्या करा दी। तो मैं पूछना चाहता हूं कि लाला खान कौन सा बुरा आदमी था। नन्हें ने लाला खान की हत्या में मुख्य भूमिका निभाई थी। फहीम खान और उनके लोगों ने अमन सिंह को बरगला कर लाला खान की हत्या कराई। सच्चाई सामने आ चुकी है। फहीम के पुत्र इकबाल, रज्जन और सहजादे ने मिल कर अमन सिंह को लाला खान की हत्या की सुपारी (10 लाख रुपए) दी थी। लाला खान के पीछे हमलोगों का पैसा लगा था। हमलोगों को कमजोर करने के लिए उन्हें मारा गया।

बिल्डर और जमीन कारोबारियों को दी धमकी

प्रिंस खान ने लाला खान की हत्या के साजिश के लिए मछली कारोबारी रसीद महाजन, रसीद भट्ठा, जमशेद बिल्डर, धनबाद ट्रांसपोर्ट के अलावा फहीम खान और फहीम के तीनों बेटों को जिम्मेवार ठहराया। कथित पत्र में कहा गया है कि सबको अमृत पिला कर मारेंगे। कोई नहीं बचेगा, यह वादा है।

धनबाद में सिर्फ छोटे सरकार और बड़े सरकार का गैंग चलेगा

प्रिंस खान ने धमकी दी है कि अब धनबाद में न अमन सिंह गैंग का चलेगा और न ही फहीम गैंग का। यहां सिर्फ छोटे सरकार यानी मैं (प्रिंस खान) और बड़े सरकार (भाई गोपी खान) की चलेगी। बुरे लोगों को सजा देना ऊपर वाले का काम है। वैसे लोगों को खोज कर छोटे सरकार ऊपर वाले के पास भेजेगा। फहीम खान या उसका बेटा का जो साथ देगा उसको खोज-खोज कर जान मार देंगे। वैसे लोगों के घर वालों को भी मारेंगे। 

अमन ने किसी को धमकी दी तो उसके भाई का सिर काट देंगे

प्रिंस खान ने दावा किया कि उसने अमन सिंह को रांची जेल में जहर दे दिया था, लेकिन वह बच गया। उसने सारी सच्चाई बता दी। यदि अब अमन सिंह धनबाद में किसी जमीन या कोयला कारोबारी को धमकी देता है तो उसके भाई का यूपी में गला काट कर धनबाद स्टेशन पर टांग देंगे। प्रिंस ने लाला खान की हत्या करने वाले अमन सिंह के गुर्गे आशीष रंजन उर्फ छोटू को भी धमकी दी है। कहा है कि यदि अब आशीष रंजन छोटू बन कर किसी को धमकी देगा तो उसके भाई और पिता की हत्या कर देगा।

बड़ा बाबू को एक लाख व इरफान को मिलता है 30 हजार

प्रिंस खान ने अपने कथित पत्र में एसपी को संबोधित करते हुए कहा कि एसपी साहब, अनुरोध करता हूं कि फहीम का सल्तनत खत्म कर मैं खुद सरेंडर कर दूंगा। जो हत्या करेगा उसे ही पकड़िएगा। बेकसूर लड़का को जेल मत भेजिएगा। उसने आरोप लगाया कि बड़ा बाबू को फहीम खान का बेटा लोग एक लाख और इरफान सिपाही को 30 हजार रुपए महीना देता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें