Hindi Newsझारखंड न्यूज़Voter list special short revision program is starting from 9th November in Jharkhand

आज से इस उम्र के लोग भी वोटर ID के लिए कर सकते हैं आवेदन, इन एप की ले सकते हैं मदद

मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत की जाएगी। इसमें एक अक्तूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 9 Nov 2022 06:18 AM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मतदान में युवाओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आज से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 की शुरुआत की जाएगी। इसमें एक अक्तूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है। यदि उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं भी हुई हो, तब भी वह आवेदन कर सकता है। उसे आवेदन करने के लिए 18 वर्ष पूरा होने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

8 दिसंबर तक चलेगा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण का कार्य आठ दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि एडवांस एप्लिकेशन लेने का उद्देश्य मतदान में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है। साथ ही इससे समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने की अर्हता तिथि एक अक्तूबर 2005 रखने का उद्देश्य यही है कि 17 वर्ष की आयु वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, ताकि आने वाले वर्ष 2023 में 18 वर्ष पूरा होने पर वोटर आईडी उसके हाथ में रहेगा। इससे आने वाले मतदान में उसकी भागीदारी सुनिश्चित होगी।

युवाओं को ध्यान में रखकर 3 सप्ताह में कार्यक्रम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि युवाओं को फोकस में रखकर पुनरीक्षण अवधि के दौरान तीन सप्ताह में कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसमें प्रथम सप्ताह में 9 नवंबर से 15 नवंबर तक शहरी क्षेत्रों के सभी अपार्टमेंट्स में, दूसरे सप्ताह में 16 नवंबर से 22 नवंबर तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में, जिसमें प्लस-2 में पढ़ रहे बच्चे जिनकी उम्र 17 वर्ष हो गयी हो, उनसे आवेदन लिए जाएंगे। तीसरे सप्ताह में 23 नवंबर से सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। बीएलओ द्वारा मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन लिया जाएगा। साथ ही पंजीकरण या सुधार आदि के लिए दावा आपत्ति पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

इन एप के जरिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में बीएलओ के द्वारा पंजीकरण या सुधार के लिए आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को तकनीकी सक्षम बनाना है, जिसके लिए मतदाता सेवाएं गरुड़ ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप और एनवीएसपी डॉट इन आदि तकनीक के द्वारा भी आसानी से मतदाता अपने आवेदन को ऑनलाइन दे सकते हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें