चार जून से झारखंड के सभी स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें, जान लें कहां है स्टॉपेज
झारखंड सरकार के निवेदन पर रेलवे ने एक जून से शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज पर कैंची चला दी है। चार जून से ये ट्रेनें झारखंड में अपने-अपने पूर्व निर्धारित कई स्टॉपेज पर नहीं रुकेंगी। पांच जोड़ी...
झारखंड सरकार के निवेदन पर रेलवे ने एक जून से शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज पर कैंची चला दी है। चार जून से ये ट्रेनें झारखंड में अपने-अपने पूर्व निर्धारित कई स्टॉपेज पर नहीं रुकेंगी। पांच जोड़ी ट्रेनों का धनबाद, कोडरमा, जामताड़ा और जसीडीह स्टेशन को छोड़ अन्य सभी स्टेशन पर ठहराव बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
झारखंड के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज कम करने का अनुरोध किया था। रेलवे के निर्णय के अनुसार मधुपुर, पारसनाथ, गोमो, चंद्रपुरा, हजारीबाग रोड आदि स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव फिलहाल बंद रहेगा।
राज्य में कौन सी ट्रेन कहां रुकेगी
- हावड़ा-पटना-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस : जसीडीह और जामताड़ा। यह ट्रेन मधुपुर में नहीं रुकेगी
- हावड़ा-जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस : यह ट्रेन सिर्फ धनबाद स्टेशन पर रुकेगी। पारसनाथ और कोडरमा में इसे नहीं रोका जाएगा
- कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस : यह ट्रेन सिर्फ धनबाद स्टेशन पर रुकेगी। पारसनाथ में इसका स्टॉपेज समाप्त कर दिया गया है
- हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस : सिर्फ धनबाद स्टेशन पर रुकेगी। कोडरमा और पारसनाथ में इसका स्टॉपेज समाप्त कर दिया गया है
- पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस : यह ट्रेन सिर्फ कोडरमा में रुकेगी। कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो और चंद्रपुरा में इसका ठहराव अभी बंद रहेगा