विडो और पारिवारिक पेंशन की राह हुई आसान, CMPFO व SBI के बीच समझौता
पेंशनर की मौत पर विधवा या आश्रित को उसी पेंशन खाते से भुगतान जारी रखा जाएगा, जिससे पेंशनर को भुगतान किया जाता था। सिर्फ बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। इस बारे में गुरुवार को समझौत हो गया।
सीएमपीएफओ से जुड़े पेंशनरों (कोयला पेंशनर) को अब सिर्फ एसबीआई से ही पेंशन भुगतान होगा। इसको लेकर सीएमपीएफओ एवं एसबीआई के बीच गुरूवार को करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। उक्त व्यवस्था से विडो पेंशन या पारिवारिक पेंशन की राह आसान होगी।
पेंशनर की मौत पर विधवा या आश्रित को उसी पेंशन खाते से भुगतान जारी रखा जाएगा जिससे पेंशनर को भुगतान किया जाता था। सिर्फ बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। नई व्यवस्था के नए फार्मेट में पीपीओ(पेंशन पे आर्डर) जारी किया जाएगा। इसकी शुरूआत एक अप्रैल 2022 से शुरू कर दिया जाएगा।
बताया गया कि जब तक सभी पेंशनरों की विस्तृत जानकारी एसबीआई को उपलब्ध नहीं कराई जाती है तब तक पूर्व की तरह अन्य बैंकों से भी पेंशन भुगतान जारी रहेगा।
सीएमपीएफओ मुख्यालय में सीएमपीएफ कमिश्नर समीरन दत्ता एवं एसबीआई के डीजीएम (बी एंड ओ) सोहन कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। मौके पर यू.पी. कमल, संयुक्त आयुक्त सीएमपीएफओ, मायरीना मुर्मू, ओएसडी (वित्त) सीएमपीएफओ, रंजन कुमार सिंह, एजीएम, एसबीआई,धनबाद और ठाकुर बरुआ, प्रबंधक, एसबीआई धनबाद मौजूद थे।
मौके पर कहा गया कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और कोयला खान भविष्य निधि संगठन के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। नया पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) एक अप्रैल 2022 से जारी किया जाएगा।
बैंक द्वारा पारिवारिक पेंशन शुरू करने के लिए सीएमपीएफओ से अलग पीपीओ या प्राधिकरण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। पारिवारिक पेंशन का भुगतान परिवार पेंशनभोगियों द्वारा पेंशन वितरण प्राधिकरण (पीडीए) को आवश्यक दस्तावेज (बैंक शाखा)जमा करने पर शुरू हो जाएगा।
नए पीपीओ में पेंशन और पारिवारिक पेंशन सहित पेंशनभोगी और परिवार पेंशनर दोनों का विवरण होगा और पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद अलग से पीपीओ जारी करने की आवश्यकता नहीं होगी। परिवार पेंशन उसी खाता संख्या में जमा की जाएगी जिसमें नियमित पेंशनभोगी को पेंशन का भुगतान किया जा रहा था।
जीवन प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण पोर्टल या भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा या नोडल बैंक, एसबीआई मुख्य शाखा, धनबाद के माध्यम से जमा किया जाना है। एसबीआई, धनबाद मुख्य शाखा सीएमपीएफओ पेंशन के लिए नोडल बैंक होगा। सीएमपीएफओ चरणबद्ध तरीके से बैंक को संशोधित पीपीओ पर मौजूदा 5.69 लाख पेंशनभोगियों की जानकारी उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में देशभर के 5.69 पेंशनर सीएमपीएफओ से पेंशन ले रहे हैं। हर माह ढाई से तीन हजार नया सेटलमेंट होता है।