Hindi Newsझारखंड न्यूज़Suddenly 10 people burnt pocklane in Gomiya and damaged hiva

अचानक पहुंचे 10 लोगों ने गोमिया में पॉकलेन फूंकी और हाइवा क्षतिग्रस्त किया

बेरमो के गोमिया में लुगुबुरु पहाड़ की तराई में बसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र काशीटांड़ में रेलवे दोहरीकरण के दौरान मिट्टी कटाई में लगी एक पॉकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया। छगरगोदरिया में रेलवे...

rupesh बेरमो गोमिया। प्रतिनिधि , Thu, 4 June 2020 12:38 AM
share Share

बेरमो के गोमिया में लुगुबुरु पहाड़ की तराई में बसे अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र काशीटांड़ में रेलवे दोहरीकरण के दौरान मिट्टी कटाई में लगी एक पॉकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया। छगरगोदरिया में रेलवे पोल संख्या 148 के पास खड़े एक हाइवा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना मंगलवार देर रात की है। 

अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सतर्कता बरतते हुए बुधवार सुबह पुलिस पहुंची। घटना की जांच-पड़ताल करते हुए इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि इनामी माओवादी मिथलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो दस्ते का इलाके में भ्रमण की लगातार सूचना है।

8-10 की संख्या में थे : कार्य की देखरेख कर रहे सुपरवाइजर सुरेश महतो की शिकायत पर गोमिया थाने में मामला दर्ज किया गया। बताया जाता है कि धनबाद रेल मंडल अंतर्गत डुमरी बिहार से दनिया तक रेलवे दोहरीकरण का कार्य एमसीपीएल करण इंटरप्राइजेज (जेवी) कंपनी कर रही है। नाइट गार्ड झरी महतो और पवन महतो ने बताया कि देर रात 8-10 की संख्या में लोग आ धमके व पथराव कर दिया। बचाव करते हुए हम सबने भी पत्थर चलाना शुरू किया तथा साइट बैरक में सो रहे मजदूरों को सूचित किया। तब अन्य मजदूर पहुंचे तब जाकर सभी भाग गए। जाने के दौरान काशीटांड़ में पॉकलेन को आग के हवाले व छगरगोदरिया में हाइवा को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

पहले हुआ था विवाद : यह बात भी सामने आ रही है कि कुछ दिन पूर्व गार्डों के साथ कुछ लोगों की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कंपनी के अन्य कर्मियों का कहना है कि काम मांगने पर नहीं मिलने से स्थानीय ग्रामीण गुस्से में भी हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैसे गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार ने घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने से इनकार किया है। लेकिन, इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान एएसपी उमेश कुमार ने बताया कि कंपनी का कार्य देख रहे लोगों के साथ ग्रामीणों का विवाद हुआ था, संभवत: उसी को लेकर घटना हुई। 

इस वर्ष नक्सली घटना : इस वर्ष गोमिया प्रखंड के टूटी झरना के निकट सड़क निर्माण में लगे मुंशी रमेश हांसदा की नक्सलियों ने 24 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी थी और जेसीबी, ट्रैक्टर व बाइक को जला दिया था। इसी प्रकार चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चैयाटांड़ और राजडेरवा के बीच 2 फरवरी को नक्सलियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ में 700 राउंड गोली चली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें