बोकारो जिले में छह और कोरोना संक्रमित मरीज मिले
जिले में शनिवार देर रात छह कोरोना मरीज मिले। इनमें गोमिया के हुरलुंग निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य, जबकि 29 साल की युवती बोकारो के सेक्टर एक बी रहनेवाली है, जो दिल्ली से लौटी है। जिले में अब एक्टिव...
जिले में शनिवार देर रात छह कोरोना मरीज मिले। इनमें गोमिया के हुरलुंग निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य, जबकि 29 साल की युवती बोकारो के सेक्टर एक बी रहनेवाली है, जो दिल्ली से लौटी है। जिले में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है। वहीं, जिले में कुल कोरोना संक्रमित 44 हो गए हैं। जबकि दो की मौत हो चुकी है।
गोमिया के हुरलुग में मिले संक्रमित मरीजों में से एक महिला व उनकी दो बेटियों (12 वर्ष) के अलावा दो पुरुष सदस्य शामिल हैं। महिला की उम्र 30 व पुरुष की उम्र 40 वर्ष है। सभी कुछ दिन पूर्व मुंबई से लौटे थे। जिसके बाद 23 जून को उनका सैंपल पीएमसीएच धनबाद जांच के लिए भेजा गया था। उनके मुंबई से लौटने पर एहतियात के तौर पर गोमिया के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। वहीं, 29 वर्षीय महिला नई दिल्ली से बोकारो पहुंची थी। घर पहुंचने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची। जहां जांच के बाद कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हुई। सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमित पांचों मरीजों की जांच पीएमसीएच में कराई गई थी। जहां से देर शाम कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सभी मरीजों को बोकारो जनरल अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस मरीजों के हालत में लगातार सुधार हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों को मल्टी विटामिन व विटामिन सी के साथ अन्य जरूरी दवाएं दी जा रही हैं। जिससे वे धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।
बीएसएल में विशेष एहतियात के निर्देश : शहर के कैंप टू सहित अन्य स्थानों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद बोकारो इस्पात प्रबंधन अलर्ट मोड पर है। इस बाबत प्रबंधन ने बीएसएल प्लांट के मुख्य द्वार सहित आसपास के इलाकों को शनिवार सेनेटाइज कराया। वहीं, प्रबंधन की ओर से बोकारो जनरल अस्पताल व प्लांट की सभी यूनिटों में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को लेकर कर्मचारियों को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया हैक प्लांट के मुख्य द्वार पर विशेष रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। प्लांट व एडीएम के साथ-साथ बीजीएच में प्रवेश करने वालों के लिए प्रबंधन ने सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किया है।