कॉपी-कलम लेने गई थी बच्ची, तेंदुए ने किया हमला; दर्दनाक मौत
लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के उक्कमाड़ में शनिवार शाम तेंदुए ने एक बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के गर्दन पर गहरा जख्म था।
लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के उक्कमाड़ में शनिवार शाम तेंदुए ने एक बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेदिनीनगर स्थित पलामू मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वैसे ग्रामीणों का दावा था कि बाघ ने हमला किया है लेकिन डीएफओ ने कहा कि ट्रैप कैमरे में दिख रहा है कि तेंदुए ने हमला किया है। वन विभाग बच्ची के परिजनों को प्रावधान के अनुसार जल्द 4 लाख रुपए मुआवजा देगा।
कॉपी-कलम खरीदने गई थी बच्ची
जानकारी के अनुसार लातेहार थानाक्षेत्र के औरेया निवासी विष्णु सिंह की 7 वर्षीय बेटी किरण अपने फूफा दिलीप सिंह के घर उक्कमाड़ गई थी। दिलीप सिंह ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे बच्ची दो-तीन बच्चों के साथ कॉपी-कलम लेने गयी थी। लौटने के क्रम में तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया, बच्चों के शोर मचाने पर गांव वालों ने तेंदुए को खदेड़ दिया। बाद में गांव में प्रारंभिक इलाज के बाद बच्ची को पलामू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। एमआरएमसीएच में इलाज के क्रम में रात एक बजे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बाघ के हमले का दावा किया
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची की गर्दन पर जिस तरह से हमला कर नस काट दी गई है, ऐसा सिर्फ बाघ ही कर सकता है। पीटीआर के डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि ट्रैप कैमरे में बाघ नहीं तेंदुए की तस्वीर है। प्रारंभिक तौर पर तेंदुए के हमले की बात मानी जा रही है। क्षेत्र में बाघ द्वारा मनुष्य पर हमले का इतिहास नहीं है।