Hindi Newsझारखंड न्यूज़Screws on Gangs of Wasseypur Police raid on Prince Khan s office walkie talkie seized

गैंग्स ऑफ वासेपुर पर शिकंजाः लाठी से पिटाई के मामले में प्रिंस खान के ऑफिस पर पुलिस का छापा, वॉकी-टॉकी जब्त

एसएसपी संजीव कुमार के आदेश के बाद बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने पुलिस टीम के साथ वासेपुर नीचे मुहल्ला स्थित प्रिंस खान...

Yogesh Yadav धनबाद मुख्य संवाददाता, Tue, 24 Aug 2021 09:53 PM
share Share

एसएसपी संजीव कुमार के आदेश के बाद बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने पुलिस टीम के साथ वासेपुर नीचे मुहल्ला स्थित प्रिंस खान के दफ्तर में दबिश दी। ऑफिस में प्रिंस खान या उसका कोई बॉडीगार्ड नहीं मिला। पुलिस ने उसके ऑफिस के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। ऑफिस से पुलिस ने वॉकी-टॉकी जब्त की है। प्रिंस खान अपने घर पर भी नहीं था।

बादशाह नामक युवक पर लाठियां बरसाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रिंस खान को ढूंढ़ रही है। एसएसपी ने मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस प्रिंस के दफ्तर पहुंची थी। एसएसपी ने गैंगस्टर फहीम खान के भांजों के सुरक्षा में तैनात उसके निजी अंगरक्षकों का सत्यापन करने का आदेश दिया है। पुलिस पता लगा रही है कि सुरक्षा गार्ड किस एजेंसी से हैं। उनके पास जो हथियार हैं, वह उन्होंने कहां से खरीदे हैं। पुलिस अंगरक्षकों के लाइसेंस की भी जांच करेगी। मौके पर प्रिंस खान और उसका बॉडीगार्ड नहीं मिला तो पुलिस ने उसके नाम नोटिस देकर उसे थाने आने का निर्देश दिया है।

प्रिंस का बांड डाउन के लिए एसडीओ को प्रस्ताव

प्रिंस खान को घेरने के लिए पुलिस सीआरपीसी की धारा 110 को हथियार बनाएगी। कुख्यात अपराधियों जो जेल से जमानत पर हैं और शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैं या शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं, उनके खिलाफ इस दफा का प्रयोग किया जाता है। पुलिस एसडीओ को प्रिंस के बांड डाउन का प्रस्ताव समर्पित कर रही है ताकि विभिन्न मामलों में उसका बंध पत्र रद्द किया जा सके। पुलिस ने उन कांडों की सूची तैयार की है, जिसमें प्रिंस खान न्यायालय से जमानत पर है।

सीसीए का भी तैयार हो रहा है प्रस्ताव

प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर रही है। जल्द ही एसएसपी प्रिंस खान के खिलाफ डीसी को सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजेंगे। ताकि उसे जेल में निरुद्ध किया जा सके। प्रिंस खान पर इससे पहले भी कई बार सीसीए के तहत कार्रवाई हो चुक है।
---------
वर्जन
प्रिंस खान की तलाश में छापेमारी की गई। उसके ऑफिस से पुलिस ने वॉकी-टॉकी जब्त की है। पुलिस सीआरपीसी की धारा 110 के तहत उसके खिलाफ बांड डाउन का प्रस्ताव एसडीओ को भेज रही है। उसके खिलाफ सीसीए का भी प्रस्ताव तैयार हो रहा है।
- रणधीर कुमार, थाना प्रभारी, बैंक मोड़

अगला लेखऐप पर पढ़ें