Hindi Newsझारखंड न्यूज़Railways shut down all train services for three days in dhanbad due to Coronavirus

धनबाद : कोरोना के चलते रेलवे ने 31 मार्च तक बंद किए सभी रेल सेवाएं

कोरोना के खिलाफ जंग में धनबाद रेल मंडल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी रेल सेवाओं पर रोक लगा दी हैं। धनबाद स्टेशन से 31 मार्च की रात 12 बजे तक नहीं चलेगी...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, धनबाद।Sun, 22 March 2020 01:42 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के खिलाफ जंग में धनबाद रेल मंडल महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी रेल सेवाओं पर रोक लगा दी हैं। धनबाद स्टेशन से 31 मार्च की रात 12 बजे तक नहीं चलेगी कोई भी मेल या पैसेंजर ट्रेन। इसके साथ ही धनबाद रेल मंडल के सभी आरक्षण कार्यालय और बुकिंग ऑफिस अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

जनता कर्फ्यू का व्यापक असर रविवार को धनबाद रेलवे स्टेशन देखने को मिल रहा है। यहां तड़के चार बजे से रात 10 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे ने सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। धनबाद में सुबह 5:50 पर खुलने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस से लेकर रात तक की सभी ट्रेनें रद हैं। यहां तक कि रात 11:10 बजे धनबाद से पटना जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस भी रविवार को नहीं चलेगी।

पहले धनबाद से खुलने वाली अलेप्पी एक्सप्रेस को चलाने की योजना थी। पर शनिवार शाम इस ट्रेन को भी रद करने का ऐलान कर दिया गया। हालांकि धनबाद और गोमो से गुजरने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे इन ट्रेनों को शाम की बजाय रात 10 बजे के बाद चलाएगी। इनमें वनांचल एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची-दुमका इंटरसिटी और गोमो होकर चलने वाली हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। 

31 मार्च तक झारखंड से बाहर जाने-जाने वाली ट्रेनों पर रोक का आग्रह 
कोरोना से सतर्कता के मद्देनजर झारखंड की सीमाएं सील की जा रही हैं। राज्य से बाहर जहां बसों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है वहीं, अंतर्राज्यीय ट्रेनों का परिचालन भी रोकने का आग्रह किया गया है। मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर 31 मार्च तक दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाली ट्रेनों के आवागमन पर रोक लगाने का आग्रह किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें