जैक बोर्ड कर रहा 8वीं, 9वीं और 11 वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने की तैयारी
राज्य में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने की तैयारी कर ली गई है। यह प्रयोग सफल होने पर अगले सत्र से दसवीं की परीक्षा भी ओएमआर शीट पर ली जा सकेगी। जैक ने बताया कि तीनों परीक्षा...
राज्य में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने की तैयारी कर ली गई है। यह प्रयोग सफल होने पर अगले सत्र से दसवीं की परीक्षा भी ओएमआर शीट पर ली जा सकेगी। जैक ने बताया कि तीनों परीक्षा ओएमआर शीट पर लेने के पीछे कई पहलुओं को देखा जा रहा है। इसमें परीक्षा पत्र लीक होने जैसी चीजों से बचा जा सकेगौ। यह बदलाव बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है। जैक के सचिव महीप कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बदलाव करने के लिए हर स्तर से काम शुरू करने के बाद ही इसे लागू किया जा सकेगा। अचानक इस तरह के बदलाव से छात्रों व अभिभावकों को तुरंत परेशानी हो सकती है। इसलिए आठवीं के बाद नौंवी में ओएमआर शीट पर परीक्षा इसी सत्र में ली जाएगी, ताकि छात्र पहले से इसके लिए तैयार रह सकें। लेकिन बोर्ड के लिए उच्च स्तरीय बैठक कर सभी नियमों को देखते हुए फैसला होगा।
दोनों चीजों का होगा मूल्यांकन : पहले चरण में आठवीं और नौवीं कक्षा की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है। इसमें लिखित और ऑब्जेक्टिव का मूल्यांकन होगा। फाइनल परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल रहेंगे, टर्मिनल परीक्षा में प्रश्नों का लिखित जवाब देना होगा। इससे छात्रों की लिखने की शैली के साथ-साथ मेमोरी को शार्प भी किया जा सकेगा। इसी क्रम में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा सकेगी, ताकि दोनों चीजें समायोजित की जा सके।
नौवीं का निबंधन अगले माह
अगले माह से जैक नौवीं के छात्र-छात्राओं का निबंधन प्रक्रिया शुरू करेगा। इस निबंधन के बाद अब दसवीं में छात्रों को दोबारा निबंधन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।