Hindi Newsझारखंड न्यूज़plfi ka area commander hu 5 din me one crore do businessmen get whatsapp call

PLFI का एरिया कमांडर बोल रहा हूं, 5 दिन में एक करोड़ दो वरना...जमीन कारोबारी को वाट्सऐप पर मिली धमकी

रांची में जमीन कारोबारी जगदीश प्रसाद को वाट्सऐप पर धमकी वाली कॉल आई है। जिसमें कॉलर ने कहा कि वह पीएलएफआई का एरिया कमांडर बोल रहा है। पांच दिन में करोड़ दो वरना गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीSat, 10 Aug 2024 08:39 AM
share Share

राजधानी रांची में व्यापार-कारोबार करने वालों और जमीन कारोबारियों से अपराधियों एवं उग्रवादी संगठन के नाम पर लगातार रंगदारी जा रही है। एक और नया मामला सामने आया है। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के सुखदेवनगर मुहल्ला में रहने वाले जमीन कारोबारी जगदीश प्रसाद से एक करोड़ रुपए की लेवी मांगी गई है। इस संबंध में जमीन कारोबारी ने शुक्रवार को शाम में सुखदेवनगर थाना में लिखित सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जमीन का धंधा करने वाले जगदीश के मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप कॉल कर लेवी मांगने वाले ने स्वयं का परिचय पीएलएफआई के एरिया कमांडर के तौर पर दिया था। कॉल करने वाले उग्रवादी ने पांच दिन के अंदर रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने को चेताया था।

बीते वर्ष कमल भूषण की हुई थी हत्या

रातू रोड के मधुकम में रहने वाले जमीन कारोबारी कमल भूषण की ग्लैक्सिया मॉल के पास अपराधियों ने वर्ष 2022 में 30 मई को दिन में हत्या कर दी थी। इस मामले में अभी गवाही पूरी हो गई है। मामले में एक आरोपी मुनव्वर अफात सरकारी गवाह है। इस मामले में जल्द फैसला आ सकता है। कमल भूषण के साझेदार रहे डब्लू कुजूर, पत्नी सुशीला कुजूर, बेटा राहुल कुजूर, भाई छोटू कुजूर, मंजूर आलम, सोनू कुमार समेत अन्य जेल में बंद हैं।

दिवंगत कमल और जगदीश साथ करते थे कारोबार

पुलिस के मुताबिक, जमीन कारोबारी से नगड़ी थाना के दलादली ओपी क्षेत्र में आठ-दस साल पहले एक बड़े भूखंड पर चहारदीवारी खड़ा करने के एवज में लेवी की मांग की गई थी। जगदीश प्रसाद ने जमीन कारोबारी दिवंगत कमल भूषण के साथ मिलकर दलादली में एक भूखंड पर चहारदीवारी का निर्माण कराया था।

मैनेजर की भी गोली मारकर हुई थी हत्या

कमल भूषण की हत्या के बाद मैनेजर संजय कुमार सिंह की भी पिछले साल पांच जुलाई को रातू रोड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कमल भूषण की हत्या मामले आठ लोग जेल में बंद हैं। आरोपी डब्लू कुजूर, छोटू कुजूर, राहुल, यामिनी, साहिल बाड़ा, विवेक कुमार शर्मा, आकाश कुमार वर्मा, संदीप कुमार प्रसाद जेल में बंद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें