Hindi Newsझारखंड न्यूज़Online entry pass facility for Baba dham started from today know the step registration on jharkhanddarshan nic in

बाबाधाम में ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा आज से, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

हाईकोर्ट और राज्य सरकार के निर्देश पर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा के लिए सोमवार से झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा शुरू हो जाएगी। देवघर डीसी के अनुसार...

Shivendra Singh कार्यालय संवाददाता, देवघरMon, 31 Aug 2020 08:47 AM
share Share

हाईकोर्ट और राज्य सरकार के निर्देश पर बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा के लिए सोमवार से झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा शुरू हो जाएगी। देवघर डीसी के अनुसार http://jharkhanddarshan.nic.in/ पर लॉगिन कर अपना पंजीकरण कराना होगा। एक व्यक्ति चार लोगों के लिए अधिकतम ई-पास निर्गत करा सकता है। दिए गए समय के आधा घंटा पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर देवघर के मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के समीप पहुंचना होगा।

उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि देवघर में एंट्री पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के समीप पहुंचना होगा। वहां स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद श्रद्धालुओं को फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा। वर्तमान में सिर्फ ई-पास वाले श्रद्धालुओं को ही दर्शन-पूजा की अनुमति होगी। 

वर्तमान समय में वैद्यनाथ मंदिर अधिकतम चार घंटे झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए खुल रहा है। प्रति घंटे अधिकतम 50 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जा रही है। श्रद्धालुओं को मास्क, सेनेटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार, बच्चे, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाओं के न आने की अपील की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें