Hindi Newsझारखंड न्यूज़Online application for appointment of teachers in Eklavya schools started

एकलव्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

झारखंड के आठ समेत देशभर के एकलव्य विद्यालयों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसके लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एकलव्य...

Yogesh Yadav रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो, Wed, 31 March 2021 11:37 PM
share Share

झारखंड के आठ समेत देशभर के एकलव्य विद्यालयों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसके लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शिक्षण कर्मचारी चयन परीक्षा के आधार पर राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति शिक्षकों का चयन करेगी। जो अभ्यर्थी जिस राज्य के निवासी होंगे वह उसी राज्य के खाली पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक रात 11.50 तक  आवेदन और फीस का भुगतान कर सकेंगे। अभ्यर्थी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के वेबसाइट से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। झारखंड के आठ एकलव्य विद्यालयों में आठ-आठ प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल, 132 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और 60 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर नियुक्त होने हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थियों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर अंतिम रूप से चयन होगा। वर्तमान में एकलव्य विद्यालयों में एडहॉक के आधार पर शिक्षक रखे गए हैं। वे ही नामांकित छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। 

देश के 17 राज्यों में शिक्षकों- टीजीटी, पीजीटी, उप-प्राचार्य और प्राचार्य आदि के करीब 3500 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। यह भर्ती केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से की जा रही है। भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए की ओर से किया जाएगा। 

केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर के 17 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पीजीटी और टीजीटी के पदों के लिए अधिसूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जनजातीय कार्य मंत्रालय की भर्ती में 3479 शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से फिलहाल देशभर में 288 एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) संचालित किए जा रहे हैं। साथ ही केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप मंत्रालय द्वारा 740 विद्यालयों का लक्ष्य पूरा करने के लिए 452 नए एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल (EMRS) खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें