Hindi Newsझारखंड न्यूज़No relaxation in lockdown to shops till May 3 in Jharkhand

झारखंड में तीन मई तक दुकानों को लॉकडाउन में कोई छूट नहीं

झारखंड में बंद दुकानों को लॉकडाउन टू के दौरान केंद्र की ओर से दो दिन पहले घोषित रियायत नहीं मिलेंगी। राज्य सरकार ने ऐसी दुकानों को खोलने के संदर्भ में दी गई छूट को तीन मई तक लागू नहीं करेगी। दूसरी...

rupesh हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांची Tue, 28 April 2020 01:48 AM
share Share

झारखंड में बंद दुकानों को लॉकडाउन टू के दौरान केंद्र की ओर से दो दिन पहले घोषित रियायत नहीं मिलेंगी। राज्य सरकार ने ऐसी दुकानों को खोलने के संदर्भ में दी गई छूट को तीन मई तक लागू नहीं करेगी। दूसरी तरफ पूर्व की तरह लॉकडाउन के दौरान खुल रही दुकानें खुलती रहेंगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दी। वह पीएम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद मीडया से बात कर रहे थे। 
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को केन्द्र ने कुछ शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी थी। इसके बाद झारखंड में भी बगैर राज्य सरकार की अनुमति के कई दुकानदार दुकान खोलने लगे थे जिन्हें बाद में पुलिस ने बंद कराया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इससे आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह संतोष की बात है कि सरकार तेजी से कोरोना पॉजिटिव लोगों को खोजने और उनकी पहचान करने में सफल रही है। सरकार अधिक से अधिक की कोरोना जांच कराना चाहती है ताकि पॉजिटिव मरीजों को समुदाय से अलग रख उनका उचित इलाज किया जा सके। 

लॉकडाउन के निर्णय की समीक्षा तीन मई के बाद : सीएम सोरेन ने कहा कि तीन मई को लॉक डाउन समाप्त होने से पहले लॉक डाउन बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार की ओर से जो निर्णय लिए जाएंगे उस पर झारखंड की स्थिति के आधार पर समीक्षा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। 

ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का बनया जा रहा रोडमैप : मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है। लॉकडाउन में गरीबों, किसानों और मजदूरों की आय सुनिश्चित करके उनका भरण-पोषण करना जरूरी है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें