Hindi Newsझारखंड न्यूज़mumbai police filed fir against bollywood actor zeeshan qadri producer jatin shetty accused of cheating and rigging

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

अनुराग कश्यप की मशहूर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर और फिल्म में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जीशान कादरी पर प्रोड्यूसर...

Malay Ojha धनबाद प्रमुख संवाददाता , Sat, 5 Dec 2020 10:25 AM
share Share
Follow Us on

अनुराग कश्यप की मशहूर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर और फिल्म में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जीशान कादरी पर प्रोड्यूसर जतिन शेट्टी ने धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। 

प्रोड्यूसर ने जीशान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने और उनके एक दोस्त ने 1.5 करोड़ रुपए दिए थे। इस रकम से जीशान एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज बनाने वाले थे। हालांकि जीशान ने वह वेब सीरीज नहीं बनाई और पैसा भी वापस नहीं किया।

पिछले एक माह में कई फिल्म-वेब सीरीज में जुड़े जीशान
गैंग्स ऑफ वासेपुर के अलावा जीशान ने मेरठिया गैंगस्टर, हलाहल और छलांग जैसी फिल्में भी लिखी हैं। इसके अलावा उन्होंने रिवॉल्वर रानी, होटल मिलन जैसी फिल्मों में काम भी किया है। हाल में जीशान दिव्येंदु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज बिच्छू का खेल में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई दिए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें