सफाईकर्मियों के कामकाज की रोजाना होगी मॉनिटरिंग, कूड़ा नहीं उठा तो इस नंबर पर करें कॉल; निगम ने कर्मियों को दिया रोटर
रांची नगर निगम अब सफाईकर्मियों के कामकाज की रोजाना मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए निगम ने 1800 कर्मचारियों को रोटर दिया है। सभी को काम के दौरान इस रोटर को अपने साथ रखना है।
रांची की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए रांची नगर निगम अब सफाईकर्मियों के कामकाज की हर दिन मॉनिटरिंग कर रहा है। सफाईकर्मी अपने इलाके में कितने बजे पहुंच रहे हैं, कितनी देर काम कर रहे हैं और हर दिन काम पर जा रहे हैं या नहीं, इस पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए निगम ने 1800 कर्मचारियों को रोटर (एक उपकरण) दिया है, जिसे जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। सभी की ट्रैकिंग की जा रही है।
सभी सफाईकर्मियों को काम पर जाने के दौरान अपने साथ रोटर रखना है। सफाईकर्मियों की निगरानी के लिए निगम में एक कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है, जहां से सभी पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में एक डैशबोर्ड भी लगाया गया है, जिससे निगम के अधिकारी भी जब चाहें रियल टाइम मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इतना ही नहीं, अब सफाइकर्मियों की उपस्थिति भी इसी सिस्टम से बन रही है। मैनुअल उपस्थिति नहीं बनेगी।
हालांकि जो कर्मचारी इस रोटर को फिलहाल संचालित नहीं कर पा रहे हैं, केवल उन्हें ही मैनुअल उपस्थिति बनाने की छूट दी गई है। यह छूट अल्प अवधि के लिए है। अगस्त का वेतन इसी उपस्थिति के अनुसार तय होगा। अगर आपके घर से नियमित कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है तो नगर नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 9431104429 और 06512200011 पर शिकायत की जा सकती है।
क्या है जीपीएस ट्रैकिंग
जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम एक ऐसी प्रणाली है, जो पूरी तरह से सैटेलाइट पर आधारित है। ये सैटेलाइट के नेटवर्क पर कार्य करता है। इसे 24 घंटे किसी भी वस्तु की निगरानी, उसका सटीक लोकेशन पता करने, गति, समय और स्थिति का सर्वेक्षण आदि के उपयोग में लाया जाता है।