Hindi Newsझारखंड न्यूज़Lohardaga student commits suicide in Bokaro due to conflict with father

पिता से हुई अनबन तो लोहरदगा की छात्रा ने बोकारो में की आत्महत्या

लोहरदगा की 22 वर्षीय स्नातक की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरला पुलिस ने बुधवार सुबह बीएसएल संयंत्र से सटे महेशपुर के नया हीर जंगल में करंज...

rupesh बोकारो प्रतिनिधि, Thu, 4 June 2020 12:20 AM
share Share

लोहरदगा की 22 वर्षीय स्नातक की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हरला पुलिस ने बुधवार सुबह बीएसएल संयंत्र से सटे महेशपुर के नया हीर जंगल में करंज पेड़ से लटके शव को बरामद किया। शव की पहचान महेशपुर साह टोला में रहने वाले राजमिस्त्री सोमा उरांव की बेटी के रूप में हुई। शव पेड़ के डाल से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लक्ष्मी के भाई विनोद कुमार के बयान पर हरला पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। हरला इंस्पेक्टर जयगोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का है। परंतु पुलिस संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जांच का आधार होगा। 

पिता से विवाद : हरला पुलिस अनुसार लक्ष्मी का मंगलवार शाम पिता से किसी बात को लेकर अनबन हुआ था। इसके बाद वह घर से निकल गई थी। रातभर परिवार के लोग उसे खोजते रहे। बुधवार सुबह महेशपुए से एक किलोमीटर दूर नया हीर जंगल में पेड़ से लटकता शव ग्रामीणों ने देखा और उसके घरवालों को सूचना दी।  

मां की आंख का ऑपरेशन कराने आई थी : लक्ष्मी लोहरदगा के अररू की रहने वाली थी। उसके पिता बोकारो के महेशपुर में रहकर दैनिक मजदूर का काम करते थे। लक्ष्मी मां की आंख का ऑपरेशन कराने के लिए उसे लोहरदगा से लेकर महेशपुर पिता के पास आई थी। इस बीच लॉकडाउन में फंसकर यहीं रह गई। पिता का काम बंद था। इस वजह से तनाव में रहा करते थे। उसी तनाव में उन्होंने बेटी को कुछ कह दिया। बेटी ने पिता की स्थिति व मनोदशा को समझे बगैर मामूली-सी बात पर जान दे दी। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें