Hindi Newsझारखंड न्यूज़latehar crime two including juice shopkeeper shot dead criminals escape from bike

झारखंड में बेखौफ अपराधी, जूस दुकानदार सहित दो की गोली मारकर हत्या; बाइक से हुए फरार

लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रवींद्र नगर कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने जूस दुकान के संचालक मुकेश साहू और उनके कर्मचारी रोशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

Sneha Baluni वरीय संवाददाता, रांचीSat, 12 Aug 2023 07:57 AM
share Share
Follow Us on

लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी स्थित रवींद्र नगर कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब दस बजे जूस दुकान के संचालक मुकेश साहू और उनके कर्मचारी रोशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर साथ लायी बाइक से फरार हो गए। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि घटना में दो अपराधी शामिल हैं।

जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस जख्मी मुकेश साहू और रोशन को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर ले गई, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुकेश मोरहाबादी मैदान के स्टेट गेस्ट हाउस के समीप बॉम्बे जूस एंड शेक नाम की दुकान चलाते थे। वह चतरा के सिमरिया सबानू गांव के रहने वाले थे।

रात में घर लौट रहे थे 

जानकारी के अनुसार रात में मुकेश अपनी दुकान बढ़ाकर कर्मचारी रोशन के साथ रवींद्र नगर कॉलोनी स्थित आवास लौट रहे थे। तभी घात लगाए हमलावरों ने कॉलोनी के मुहाने पर इशारा कर बाइक रुकवाई। इसके बाद दोनों के सिर में गोली मार दी। इससे दोनों वहीं गिर गए। पुलिस की गश्ती गाड़ी को एक व्यक्ति ने इसकी सूचना दी, उसके बाद पुलिस वहां पहुंची।

सीसीटीवी में दो हमलावरों का चेहरा आया सामने

घटना की जानकारी पाकर एसएसपी किशोर कौशल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी के निर्देश पर घटनास्थल के समीप के मकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस ने हासिल किए। इसमें दो हमलावरों द्वारा घटना को अंजाम देने का वीडियो कैद था। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके से जरूरी जांच के लिए साक्ष्य इकट्ठा किए।

पहचान का दावा, रात से ही छापेमारी जारी

पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने रात में ही कई स्थानों पर छापेमारी की। सीसीटीवी में जो चेहरे सामने आए हैं, उनके यहां छापेमारी की गई पर हमलावर नहीं मिले। मामले को लेकर उनके परिवार वालों से भी जरूरी पूछताछ चलती रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें