झारखंड : औरैया सड़क हादसे में बोकारो के सात मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े डीसीएम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजूदरों की मौत हो गई जबकि 36 लोग...
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े डीसीएम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 24 मजूदरों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हैं। घायलों में 15 की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि डीसीएम में सवार ज्यादा तर लोग बंगाल व झारखंड लौट रहे थे, इसी क्रम में ये हादसा के शिकार हो गए। 24 मृतकों में से झारखंड लौटने वाले 7 मृतक मजदूर बोकारो के पिण्डराजोरा थाना इलाके के है। घटना की सूचना से पिंडराजोरा के गोपालपुर व खिराबेरा गांव में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि औरैया सड़क हादसे की खबर अत्यंत मर्माहत करने वाली है। हम सभी राज्यों को अपने राज्यों में पैदल चलने को मजबूर लोगों की मदद हेतु जानकारी एकत्र कर संबंधित राज्य को अग्रतर कार्यवाई हेतु साझा करनी होगी। श्रमिक देश के मुख्य स्तंभ हैं तथा इनकी सेवा और सुरक्षा हम सभी का प्रथम कर्तव्य।
बता दें कि औरैया सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है। सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है। इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है।