Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand Rajya Sabha election on June 19 Mirror booth will be arranged for the first time

झारखंड राज्यसभा चुनाव 19 जून को, पहली बार मिरर बूथ का होगा इंतजाम

नए विधानसभा भवन में राज्यसभा के लिए मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। झारखंड के दो सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा। राज्यसभा चुनाव में झारखंड में पहली बार मिरर बूथ बनाया जाएगा। कोरोना संकट को देखते...

rupesh रांची। विशेष संवाददाता , Thu, 18 June 2020 12:20 AM
share Share
Follow Us on

नए विधानसभा भवन में राज्यसभा के लिए मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। झारखंड के दो सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा। राज्यसभा चुनाव में झारखंड में पहली बार मिरर बूथ बनाया जाएगा। कोरोना संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा में इसकी तैयारी की जा रही है।

क्या है मिरर बूथः चुनाव में मतदान के लिए दो बूथ होंगे। एक मुख्य बूथ होगा। जबकि दूसरे कमरे में एक दूसरा बूथ बनाया जाएगा। इसका उपयोग जरूरत पड़ने पर किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय के अनुसार इस दूसरे बूथ को मिरर बूथ नाम दिया गया है। इस बूथ का उपयोग तभी होगा, जब किसी मतदाता यानी विधायक की तबीयत खराब रहेगी। जिन विधायकों में कोरोना के लक्षण पाये जाएंगे उन्हें मुख्य बूथ की जगह मिरर बूथ में वोट दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।

साउथ विंग के भूतल में बना बूथः मतदान सुबह नौ बजे से शुरू होगा। नए विधानसभा भवन के साउथ विंग के भूतल एक हॉल को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी हॉल के बगल में एक कमरा है, जिसे मिरर बूथ के रूप में बनाया गया है। मतदाता शाम चार बजे तक वोट डाल सकेंगे। इसके बाद शाम पांच बजे से वोटों की गिनती होगी।

एक बार तीन वोटर जाएंगे मतदान केंद्र में :  विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों के मुताबिक हॉल में चुनाव अधिकारी, ऑब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी, प्रत्याशी, पार्टी के पोलिंग एजेंट समेत लगभग दो दर्जन अधिकारी मौजूद रहेंगे। वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठेंगे। मतदान केंद्र में एक बार में तीन वोटर ही जाएंगे। बाकी मतदाता केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लाइऩ में रहेंगे। हालांकि उनके लिए मतदान केंद्र के अगल-बगल के कमरे में बैठने का भी इंतजाम किया गया है। मतदान के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा खयाल रखा जा रहा है। हर विधायक मास्क पहन कर आएं। प्रवेश से पहले सेनिटाइज और स्क्रिनिंग की भी व्यवस्था की गई है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें