JAC Board Exam 2023: कल से डाउनलोड कर सकेंगे 10वीं का एडमिट कार्ड, 12वीं का 30 जनवरी से
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, कल यानी 28 जनवरी से डाउनलोड किया जा सकेगा। 12वीं का एडमिट कार्ड 30 जनवरी से डाउनलोड किया जा सकेगा।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड, कल यानी 28 जनवरी से डाउनलोड किया जा सकेगा। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी 30 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का हो चुका है ऐलान
गौरतलब है कि जैक बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म हो जाएगी वहीं इंटर बोर्ड की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म होगी। हालांकि, इंटर साइंस की परीक्षाएं 29 मार्च को ही खत्म हो जाएंगी। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 10वीं की परीक्षा होगी वहीं दूसरी पाली में 12वीं की परीक्षाएं होंगी। गौरतलब है कि परीक्षा 40-40 अंकों में बांटकर ली जाएगी। प्रत्येक विषय में एक हिस्सा ओएमआर शीट पर होगा वहीं दूसरा उत्तर-पुस्तिका में।
कब है प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन
प्रैक्टिकल परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन 7 फरवरी से 4 मार्च के बीच होगा। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही, कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए भी खास व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया।