jharkhand coronavirus update live : कोरोना से 9वें मरीज की मौत, 20 नए मरीज मिले, संक्रमितों की खंख्या 1775 पहुंची
झारखंड में सोमवार को जहां एक कोरोना मरीज की मौत हो गई वहीं 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1775 हो गई है। इन मरीजों में खूंटी में छह, चतरा में...
झारखंड में सोमवार को जहां एक कोरोना मरीज की मौत हो गई वहीं 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1775 हो गई है। इन मरीजों में खूंटी में छह, चतरा में पांच, रांची से दो, रिम्स से चार और लोहरदगा में तीन मरीज शामिल हैं। रिम्स में सोमवार को कुल 433 सैंपलों की जांच की गई इसमें से 20 पॉजिटिव मरीज मिलें हैं। रविवार को राज्य से 41 मरीज मिले थे।
नौवें मरीज की हुई मौत : रिम्स में सोमवार को गुमला के 80 वर्षीय वृ़द्ध की कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या नौ पहुंच गई है। इससे पहले मरीज का इलाज राज अस्पताल में किया जा रहा था। वहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक कुल सक्रिय केस 850 हैं, जबकि 905 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं।