Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand board exams 2023 jagarnath mahato 10th 12th exam in one term jac omr sheet

Jharkhand Board Exams 2023: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का बड़ा फैसला, अब एक बार में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की एक ही परीक्षा होगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीFri, 14 Oct 2022 05:16 AM
share Share

झारखंड में अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के साथ आठवीं, नौवीं और 11वीं की एक ही परीक्षा होगी। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तरपुस्तिका पर होंगी, जबकि आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षाएं सिर्फ ओएमआर शीट पर होंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जा सकेगा। यह फैसला गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष और सचिव व अन्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक में लिया गया।

अधिसूचना जारी करने का निर्देश 

इस बाबत शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को पत्र लिख कर एक बार में परीक्षा लेने की अधिसूचना जारी करने का निर्देश दे दिया है। शिक्षा सचिव अब जैक को एक बार में ही परीक्षा लेने की अधिसूचना भेजेंगे। इसके बाद जैक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएगा।

हिन्दुस्तान ने उठाया था मामला 

राज्य के सरकारी स्कूलों में सितंबर तक नामांकन का ही दौर चला। इससे अब तक न तो सिलेबस पूरा हो सका था और न ही छात्र-छात्राओं की तैयारी ही हुई थी। मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी नहीं किए गए थे। इस खबर को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था और दो टर्म की परीक्षा से होने वाली कठिनाइयों को भी उजागर किया था। उसमे यह बताया गया था किस तरह छात्र-छात्राओं पर बोर्ड की दो परीक्षा ओं का दबाव होगा। 

शिक्षकों को परीक्षा के बाद मूल्यांकन में लगाया जाएगा, जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होगी और दूसरे टर्म में भी सिलेबस पूरा करने की चुनौती रहेगी। दो टर्म की परीक्षा से राज्य सरकार को दोहरी खर्च की मार भी झेलनी पड़ती। शिक्षक संगठनों ने भी इस इन परेशानियों को लेकर दो टर्म में परीक्षा नहीं कराने पर अपनी सहमति जतायी थी।

समीक्षा के बाद हुआ फैसला 

इन सभी बिंदुओं पर जैक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और सचिव महीप कुमार सिंह के साथ अपने आवासीय कार्यालय में समीक्षा करने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आठवीं से 12वीं की दो टर्म की जगह एक बार में परीक्षा लेने का निर्देश जारी कर दिया।

अधिसूचना के बाद परीक्षा की तैयारी में जुटेगा जैक

अधिसूचना जारी करने के बाद जैक परीक्षा लेने की तैयारी करेगा। फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जैक तय करेगा कि पहले ओएमआर शीट पर आठवीं, नौवीं व 11वीं की परीक्षा ले या फिर पहले मैट्रिक- इंटरपरीक्षाओं का आयोजन करे। फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह से मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं शुरू हो सकेंगी।,

सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड बदल चुके थे पैटर्न

दो टर्म में परीक्षा का पैटर्न सीबीएसई ने 2021 में शुरू किया था। अगर एक टर्म की परीक्षा होती है और दूसरे टर्म की परीक्षा किसी कारण से नहीं हो सकती तो एक टर्म के आधार पर रिजल्ट जारी हो जाता। झारखंड समेत कई राज्यों ने इसे एडॉप्ट किया था। 2022 में सीबीएसई समेत अन्य बोर्ड ने इसे वापस ले लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें