Hindi Newsझारखंड न्यूज़JAC Jharkhand Board result: Matriculation-Intermediate result will come in first week of July

JAC Jharkhand Board result : जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा मैट्रिक-इंटरमीडिएट का रिजल्ट 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) सीबीएसई से पहले जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में...

rupesh रांची हिन्दुस्तान ब्यूरो, Thu, 18 June 2020 05:03 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) सीबीएसई से पहले जुलाई के पहले सप्ताह में मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 

मूल्यांकन के साथ-साथ परीक्षार्थियों के अंक भी अपलोड किए जा रहे हैं ताकि जल्द ही परीक्षाफल घोषित किया जा सके। काउंसिल ने बताया कि मूल्यांकन कार्य शुरू होने के बाद भी कई परीक्षक केंद्रों तक बस के आवागमन नहीं होने के कारण नहीं पहुंच सके। इससे भी मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ, लेकिन इसके बाद भी जितने परीक्षक हैं, वे समय पर काम कर रहे हैं। 

उम्मीद है कि 25 जून तक मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जाएगा। इसके बाद रिजल्ट अपलोड करने में ही वक्त लगेगा। जुलाई के पहले सप्ताह तक मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय के रिजल्ट प्रकाशित हो जाने की उम्मीद है। मालूम हो कि परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी और मैट्रिक व इंटर में करीब सात लाख बच्चे परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है।

सीबीएसई की तो परीक्षाएं भी पूरी नहीं हुई हैं : सीबीएसई अभी तक 10वीं की सभी विषयों की परीक्षा पूरी नहीं ले पाया है। जबकि जैक अपनी दोनों परीक्षाएं फरवरी में ही आयोजित कर चुका है। अभी तक सीबीएसई का रिजल्ट मई-जून तक आ जाया करता था, लेकिन अभी जो स्थिति है उसमें जैक ने कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया है। इसके बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि जैक का रिजल्ट सीबीएसई से पहले आ जाएगा। वहीं, दूसरी ओर अभी तक किसी भी बड़े संस्थान ने डिग्री कोर्स में नामांकन लेने के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला है, जबकि प्लस टू में नामांकन लेने के लिए कुछ सीबीएसई स्कूलों ने नामांकन निकाला है, जिसमें उनके प्री बोर्ड के अंक के आधार पर सीट रिजर्व किया जा रहा है। लेकिन अंतिम नामांकन रिजल्ट जारी होने के बाद होगा। देश के विभिन्न संस्थान भी सीबीएसई रिजल्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। 

मई में ही शुरू हुआ था मूल्यांकन : लॉकडाउन की वजह से मूल्यांकन कार्य 28 मई से शुरू हुआ। इसके बाद पहले दिन ही परीक्षकों की उपस्थिति 75 प्रतिशत रही थी। कई शिक्षक दूसरे जिले में रहने के कारण केंद्रो तक नहीं पहुंच सके थे। पहले चरण मे मैट्रिक व इंटर विज्ञान और वाणिज्य संकाय की कॉपियों का मूल्यांकन 50 केंद्रो में शुरू हुआ। इसके बाद दूसरे चरण में इंटर कला संकाय की कॉपियों का मूल्यांकन सात दिन बाद शुरू हुआ था। मूल्यांकन केंद्रों में गाइडलाइन के अनुसार ही काम हो रहा है। साथ ही सुरक्षा को लेकर जैक ने सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें